scriptसिरोही के मेडिकल कॉलेज में एमबीबीएस की 100 सीटें प्रस्तावित, अगले माह से पहली बार पढ़ाई होगी शुरू | 100 MBBS seats proposed in Sirohi Medical College, for the first time | Patrika News
सिरोही

सिरोही के मेडिकल कॉलेज में एमबीबीएस की 100 सीटें प्रस्तावित, अगले माह से पहली बार पढ़ाई होगी शुरू

राजकीय सीटों के साथ मैनेजमेंट और एनआरआई कोटे में भी होगा प्रवेश

सिरोहीOct 18, 2022 / 10:12 pm

Satya

सिरोही के मेडिकल कॉलेज में एमबीबीएस की 100 सीटें प्रस्तावित, अगले माह से पहली बार पढ़ाई होगी शुरू

सिरोही के मेडिकल कॉलेज में एमबीबीएस की 100 सीटें प्रस्तावित, अगले माह से पहली बार पढ़ाई होगी शुरू

एमबीबीएस काउंसलिंग: प्रवेश के लिए दूसरा राउंड ऑफलाइन होगा

सिरोही. मेडिकल-डेंटल काउंसलिंग बोर्ड, जयपुर की ओर से राज्य के मेडिकल कॉलेजों में राज्य कोटे की 85 प्रतिशत सीटों के लिए प्रवेश प्रक्रिया शुरू कर दी है। राजस्थान में 29 मेडिकल कॉलेजों में प्रवेश दिया जाएगा। इनमें से 20 मेडिकल कॉलेज सरकारी और 9 मेडिकल कॉलेज निजी हैं। राजस्थान के सभी 29 मेडिकल संस्थानों में कुल 4437 एमबीबीएस सीटें उपलब्ध हैं। काउंसलिंग का दूसरा राउंड ऑफलाइन होगा।
इस बार सिरोही मेडिकल कॉलेज में भी पढ़ाई होगी। सिरोही मेडिकल कॉलेज में 100 सीट प्रस्तावित हैं। इनमें राज्य कोटे में 35 सरकारी सीट, वहीं 35 सीट मैनेजमेंट और एनआरआई कोटे की 15 सीट हैं। इनके अलावा केन्द्र के कोटे की 15 सीट हैं। सिरोही जिला मुख्यालय पर मेडिकल कॉलेज खुलने से निकट भविष्य में चिकित्सा सुविधाओं में इजाफा होना तय है। सिरोही के लिए यह बड़ी सौगात है। यहां लंबे समय से मेडिकल कॉलेज की मांग थी, विधायक संयम लोढ़ा भी लंबे समय से इसके लिए प्रयासरत थे। मेडिकल कॉलेज भवन का निर्माण समय पर पूरा कराने के लिए भी वे प्रयासरत हैं।
वहीं, पाली मेडिकल कॉलेज में राजकीय सीट 53, मैनेजमेंट कोटे की 53 सीट और एनआरआई कोटे की 22 सीट हैं।

एजुकेशन एक्टपर्ट देव शर्मा ने बताया कि प्रवेश प्रक्रिया के लिए ऑनलाइन फॉर्म भरने और एप्लीकेशन फीस जमा कराने की अंतिम तिथि 18 अक्टूबर 2022 है। रजिस्ट्रेशन, विकल्प भरने, शुल्क भरने और लॉक करने की प्रक्रिया 22 अक्टूबर से 27 अक्टूबर तक चलेगी। ऑनलाइन एप्लीकेशन फॉर्म प्रिंटिंग 28 अक्टूबर तक और सीट आवंटन 31 अक्टूबर को होगा। इसके बाद 1 से 4 नवम्बर के बीच कॉलेज में रिपोर्टिंग करना होगा। काउंसलिंग का दूसरा राउंड ऑफ लाइन होगा। जिसका शेड्यूल बाद में जारी किया जाएगा।
सिरोही का सपना हुआ साकार, चिकित्सकों की कमी होगी दूर

सिरोही में मेडिकल कॉलेज खुलने से जिलेवासियों में खुशी की लहर है। इससे जिलेव का सपना साकार हुआ है। साथ ही सरकार की ओर से सिरोही सहित प्रदेश में अन्य स्थानों पर नए मेडिकल कॉलेज खोलने से प्रदेश में चिकित्सकों की कमी भी दूर होगी।
1878 एमबीबीएस सीट हैं राजकीय कॉलेजों में

10 सरकारी कोटे की सीट हैं उदयपुर के गीतांजलि मेडिकल कॉलेज में

1888 कुल एमबीबीएस सीटें हैं सरकारी कोटे की

1388 एमबीबीएस सीटें सामान्य श्रेणी की हैं निजी कॉलेजों में
858 एमबीबीएस सीट मैनेजमेंट कोटे की हैं

303 सीटें एनआरआई कोटे की है राज्य में

—-

केन्द्र सरकार की सीटों के लिए भी प्रवेश प्रक्रिया जारी

उधर, मेडिकल काउंसलिंग कमेटी, नई दिल्ली की ओर से ऑल इंडिया 15 प्रतिशत कोटा के तहत एमबीबीएस, बीडीएस, बीएससी नर्सिंग काउंसलिंग के राउंड-1 के तहत चॉइस फिलिंग प्रक्रिया भी शुरू कर दी है। इसके लिए 18 अक्टूबर अंतिम तारीख है।

सिरोही मेडिकल कॉलेज की 100 सीटों पर एमबीबीएस प्रथम वर्ष की पढ़ाई शुरू होना प्रस्तावित है। इसमें केन्द्र, राज्य की सरकारी, मैनेजमेंट और एनआरआई कोटे की सीटें शामिल हैं।-डॉ. ललित रैगर, प्राचार्य, मेडिकल कॉलेज सिरोही

Hindi News / Sirohi / सिरोही के मेडिकल कॉलेज में एमबीबीएस की 100 सीटें प्रस्तावित, अगले माह से पहली बार पढ़ाई होगी शुरू

ट्रेंडिंग वीडियो