scriptसिंगरौली कलेक्टर ने दो शातिर अपराधियों को किया जिला बदर | Singrauli collector took big action against two vicious criminals | Patrika News
सिंगरौली

सिंगरौली कलेक्टर ने दो शातिर अपराधियों को किया जिला बदर

-एक पर 17 तो दूसरे पर 13 मुकदमें हैं दर्ज

सिंगरौलीNov 25, 2021 / 06:10 pm

Ajay Chaturvedi

कलेक्टर सिंगरौली राजीव रंजन मीना

कलेक्टर सिंगरौली राजीव रंजन मीना

सिंगरौली. कलेक्टर राजीव रंजन मीना ने दो अपराधियों को एक वर्ष के लिए जिला बदर कर दिया है। ये दोनों ही अपराधी इन एक सालों में सिंगरौली के अलावा सीधी और रीवा में भी नहीं प्रवेश कर सकेंगे। ये कार्रवाई पुलिस अधीक्षक बीरेंद्र सिंह की संस्तुति पर की गई है।
आदतन अपराधी 32 वर्षीय संतोष बिंद पिता देवी दयाल बिंद निवासी ग्राम सुहिरा पुलिस चौकी बंधौरा,थाना माड़ा पर जिले के विभिन्न थाना क्षेत्रों में 17 आपराधिक प्रकरण दर्ज हैं। कलेक्टर ने ये कार्रवाई जिले में कानून व्यवस्था कायम रखने तथा आपराधिक गतिविधियों पर पर अंकुश लगाने के उद्देश्य से की है। इसके अलावा संजय कुमार जयसवाल पिता लेखराज जयसवाल निवासी ग्राम जियावन थाना जियावन को भी साल भर के लिए जिला बदर किया गया है। अपराधी संजय जयसवाल के विरूद्ध विभिन्न थाना क्षेत्रों में 13 आपराधिक प्रकरण दर्ज हैं। इन आदतन अपराधियों को सिंगरौली सहित सीधी रीवा जिले की राजस्व सीमाओं से एक वर्ष के लिए जिला बदर के आदेश दिए गए हैं।

Hindi News / Singrauli / सिंगरौली कलेक्टर ने दो शातिर अपराधियों को किया जिला बदर

ट्रेंडिंग वीडियो