scriptकोयला खदान की मिट्टी से बनी रेत की 62 फीसदी अधिक कीमत पर नीलामी | sand made from coal mine clay auctioned at 62 percent higher price | Patrika News
सिंगरौली

कोयला खदान की मिट्टी से बनी रेत की 62 फीसदी अधिक कीमत पर नीलामी

एनसीएल ने की 20 हजार घन मीटर रेत की बिक्री …..

सिंगरौलीFeb 12, 2023 / 11:45 pm

Ajeet shukla

State's first plant to make sand from mine soil started

State’s first plant to make sand from mine soil started

सिंगरौली. कोयला खदान से निकलने वाली मिट्टी (अधिभार) से बनाई गई रेत की सामान्य रेत के बराबर कीमत लगाई गई है। एनसीएल की ओर से ई-नीलामी के जरिए 20 हजार घन मीटर रेत की बिक्री की गई। ई-नीलामी की प्रक्रिया में कंपनी को अधिसूचित मूल्य से 62 फीसदी अधिक कीमत मिली है।
कोयला कंपनी के अधिकारियों के मुताबिक, नीलामी प्रक्रिया में रेत की प्रति घन मीटर 507 रुपए कीमत तय गई थी। प्र्िरया में शामिल आधा दर्जन से कंपनियों में से एक ने 62 फीसदी अधिक बोली लगाते हुए 821 रुपए प्रति घन मीटर की दर से रेत की बुकिंग कर ली है। ई-नीलामी की प्रक्रिया एमएसटीसी लिमिटेड के माध्यम से पूरी की गई।
हर रोज बन रही एक हजार घन मीटर रेत

एनसीएल के अमलोरी परियोजना में स्थित प्लांट में हर रोज 1000 क्यूबिक मीटर रेत बनाई जा रही है। प्रति एक हजार घन मीटर रेत बनाने के लिए 1429 घन मीटर अधिभार का उपयोग किया जा रहा है। एनसीएल द्वारा एक वर्ष में 3 लाख घन मीटर रेत का उत्पादन करने का लक्ष्य तय किया गया है।
850 रुपए प्रति घन मीटर सामान्य रेत की कीमत

जिले में वर्तमान में नदियों से निकाली जाने वाली सामान्य रेत 850 रुपए प्रति घन मीटर में बिक रही है। अधिभार से बनाई गई रेत की कीमत सामान्य रेत की तुलना में 25 रुपए प्रति घन मीटर सस्ती मिली है। जबकि गुणवत्ता में बेहतर बताई जा रही है। एनसीएल के सीएमडी ने इस नवाचार को पर्यावरण संरक्षण के क्षेत्र में बड़ा कदम बताया है।

Hindi News / Singrauli / कोयला खदान की मिट्टी से बनी रेत की 62 फीसदी अधिक कीमत पर नीलामी

ट्रेंडिंग वीडियो