script2 मिनट के लिए यहां भी रूकेगी अब पटना-सिंगरौली एक्सप्रेस ट्रेन | Now Patna-Singrauli Express train will stop here for 2 minutes | Patrika News
सिंगरौली

2 मिनट के लिए यहां भी रूकेगी अब पटना-सिंगरौली एक्सप्रेस ट्रेन

पूर्व मध्य रेल द्वारा यात्रियों की सुविधा के मद्देनजर दो ट्रेनों को अतिरिक्त स्टेशन पर ठहराव देने का निर्णय लिया गया है।

सिंगरौलीSep 03, 2022 / 09:51 am

Subodh Tripathi

train11_1.jpg

सिंगरौली. यात्रियों की सुविधा को देखते हुए भारतीय रेलवे ने बड़ा निर्णय लिया है, जो ट्रेन अब तक इस स्टेशन से सीधी निकल जाती थी, अब वह 2 मिनट के लिए रूकेगी, इतनी देर में यात्री यहां उतर भी जाएंगे और यहां से बैठने वाले यात्री चढ़ भी जाएंगे, इस ट्रेन के ठहराव की मांग स्थानीय लोगों द्वारा लंबे समय से की जा रही थी, ट्रेन का ठहराव प्रारंभ होने की जानकारी मिलते ही क्षेत्रवासियों में खुशी की लहर है, क्योंकि यहां ट्रेन रूकने से यात्रियों को आसपास के शहरों और नगरों तक पहुंचने में भी परेशानी नहीं होगी। पूर्व मध्य रेल द्वारा यात्रियों की सुविधा के मद्देनजर दो ट्रेनों को अतिरिक्त स्टेशन पर ठहराव देने का निर्णय लिया गया है।

रेलवे की ओर से लिए गए निर्णय के मुताबिक गाड़ी संख्या 18611/18612 रांची-बनारस-रांची एक्सप्रेस पंडित दीन दयाल उपाध्याय मंडल के पास कजरात नवाडीह स्टेशन पर रूकेगी। इसी प्रकार गाड़ी संख्या 13349 /13350 सिंगरौली-पटना-सिंगरौली एक्सप्रेस का धनबाद मंडल के पास रमना स्टेशन पर रूकेगी। इन दोनों ट्रेनों के संबंधित स्टेशन पर ठहारा क्रमश: 7 व 8 सितंबर से होगा। प्रायोगिक तौर पर 6 माह के लिए दो-दो मिनट का ठहराव दिया जा रहा है। गाड़ी संख्या 18611 रांची-बनारस एक्सप्रेस दिनांक 7 सितंबर को सुबह 4.36 बजे कजरात नवाडीह पहुंचेगी और यहां से दो मिनट के ठहराव के बाद 4.38 बजे प्रस्थान करेगी। गाड़ी संख्या 18612 बनारस-रांची एक्सप्रेस 18.56 बजे कजरात नवाडीह पहुंचेगी और 18.58 बजे प्रस्थान करेगी। इसी तरह गाड़ी संख्या 13349 सिंगरौली-पटना एक्सप्रेस दिनांक 8 सितंबर से रात 21.55 बजे रमना पहुंचकर रात 21.57 बजे आगे के लिए रवाना होगा। गाड़ी संख्या 13350 पटना-सिंगरौली एक्सप्रेस रात 2.11 बजे रमना पहुंचेगी और रात 2.13 बजे यहां से प्रस्थान करेगी।

Hindi News/ Singrauli / 2 मिनट के लिए यहां भी रूकेगी अब पटना-सिंगरौली एक्सप्रेस ट्रेन

ट्रेंडिंग वीडियो