बताया जा रहा है कि पुलिस अधिकारियों के निर्देश पर संबंधित थाना प्रभारी ने दिल को झकझोर देने वाली इस घटना को दबा दिया। घटना के दूसरे दिन भी किसी को इसकी भनक तक नहीं लगी। बंधौरा गांव में एक दलित नाबालिग के साथ रेप के बाद इसके बाद हैवानियत की सारी हदें पार करते हुए बदमाशों ने नाबालिग को कई टुकड़ों में करे दिए। मामले की जानकारी पुलिस को हुई तो पुलिस के आला अधिकारियों के निर्देश पर शर्मसार कर देने वाली इस घटना को दबा दिया गया।
इस घटना के बाद न केवल ग्रामीण भयभीत हैं बल्कि हाइटेक के नाम से पहचान बना चुकी सिंगरौली पुलिस शर्मिंदगी के मारे अपना चेहरा छिपा रखी है। बदमाशों ने पुलिस का चेहरा बेनकाब कर दिया है। माड़ा टीआई ने यह कहकर पल्ला झाड़ लिया कि एसपी साहब ने बताने के लिए मना किया है।
एसपी ने की घटना की पुष्टि
मीडिया में मामला आने के बाद एसपी ने रेप के बाद हत्या के घटना की पुष्टि की लेकिन वो मीडिया के सामने कुछ भी कहने से बचते रहे। जानकारी के अनुसार, इस मामले में कुछ संदिग्धों को हिरासत में लिया गया है। शुक्रवार को जिला अस्पताल में पोस्टमार्टम के बाद नाबालिग का शव उसके परिवार वालों को सुपुर्द कर दिया गया है।
घटना की जानकारी देते हुए एसपी अभिजीत रंजन ने कहा- घटना की जानकारी है। थाना प्रभारी को मामले की जांच में लगाया गया है। इससे अधिक बताने की स्थिति में नहीं हूं। जल्द ही मामले का खुलासा होगा।
जिले में 4 दिनों के भीतर गैंगरेप की ये दूसरी घटना है। इससे पहले सोमवार को भी एक छात्रा से कार में सामूहिक रेप का मामला सामने आया था। जिसमें पुलिस ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया था। आरोपियों ने छात्रा को लिफ्ट देने के बहाने रेप किया था।