scriptसिंगरौली में एनसीएल की कोयला खदान में चोरी करने घुसे बदमाश | Morwa police action on thife, NCL's Jayant mine case | Patrika News
सिंगरौली

सिंगरौली में एनसीएल की कोयला खदान में चोरी करने घुसे बदमाश

पुलिस ने घेराबंदी कर दबोचा ….

सिंगरौलीDec 04, 2020 / 11:17 pm

Ajeet shukla

Morwa police action on thife, NCL's Jayant mine case

Morwa police action on thife, NCL’s Jayant mine case

सिंगरौली. एनसीएल जयंत खदान में चोरी की नीयत से घुसे कबाड़ चोर पुलिस के हत्थे चढ़ गए। कबाड़ चोरी के आरोपी अपने मंसूबे में कामयाब नहीं हो सके। सूचना पर पहुंची मोरवा पुलिस ने घेराबंदी कर चार आरोपियों को दबोच लिया। पुलिस के मुताबिक देर रात थाना प्रभारी मोरवा मनीष त्रिपाठी को सूचना मिली की जंयत खदान में चोरी की नीयत से कुछ लोग घुसे हैं।
बदमाशों की योजना खदान के अंदर की मशीनों से डीजल व खड़े ट्रकों से बैट्री सहित अन्य कबाड़ चोरी करने की है। थाना प्रभारी ने दो अलग-अलग टीम बनाकर मौके लिए रवाना किया। पुलिस ने स्थानीय एनसीएल की सुरक्षा टीम की मदद से घेराबंदी कर 05 कबाडिय़ों को गिरफ्तार कर लिया। घेराबंदी कर धरपकड़ के दौरान कुछ कबाड़ी अंधेरे का फायदा उठाकर भागने मे सफल हो गए।
पुलिस के मुताबिक गिरफ्तार हुए आरोपियों में धनमेंदर खैरवार पिता बाबूलाल खैरवार उम्र 22 वर्ष निवासी सिलफोरी के अलावा रामबहादुर पिता रामभजन खैरवार उम्र 20 वर्ष, संजय खैरवार पिता देवनारायण खैरवार उम्र 20 वर्ष, राजकुमार खैरवार पिता राममिलन खैरवार उम्र 21 वर्ष व धर्मपाल खैरवार पिता रामकमल खैरवार उम्र 20 वर्ष सभी निवासी अजगुढ़ शामिल हैं। आरोपियों की गिरफ्तारी के बाद उनके पास से कई ऐसे सामान बरामद किया गया, जो चोरी के लिए प्रयोग किया जाना था।

Hindi News / Singrauli / सिंगरौली में एनसीएल की कोयला खदान में चोरी करने घुसे बदमाश

ट्रेंडिंग वीडियो