scriptLadli Behna Yojana: लाड़ली बहना के साथ कर दिया बड़ा खेला! जिंदा पति को मरा बताया, फिर रोक दी किस्त | Ladli Behna Yojana Played big with Ladli Behna Called living husband dead, then stopped installment | Patrika News
सिंगरौली

Ladli Behna Yojana: लाड़ली बहना के साथ कर दिया बड़ा खेला! जिंदा पति को मरा बताया, फिर रोक दी किस्त

Ladli Behna Yojana: मध्यप्रदेश में सिंगरौली जिले से एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है। जहां एक जिंदा पति को कागजातों में मरा हुआ बता दिया गया।

सिंगरौलीAug 15, 2024 / 06:52 pm

Himanshu Singh

mp news
Ladli Behna Yojana: मध्यप्रदेश के सिंगरौली जिले से एक बड़ा मामला सामने आ रहा है। जहां प्रशासन की लापरवाही के चलते एक जिंदा व्यक्ति को सरकारी कागजों में मृत घोषित कर दिया गया। इस पूरे मामले की पोल तब खुली। जब महिला के खाते में लाड़ली बहना योजना की किस्त नहीं आई। महिला ने अपने पति को कागजातों में जिंदा करने की गुहार लगाई है।

क्या है पूरा मामला


यह पूरा मामला सिंगरौली के देवसर जनपद के मटिया गांव का है। यहां पर रहने वाले नारायण यादव को पंचायत कर्मियों ने समग्र आईडी में पिछले 1-2 महीने पहले मृत घोषित कर दिया था। जब नारायण की पत्नी मीना बाई को सरकारी योजनाओं का फायदा मिलना अचानक बंद हो गया। इस मामले का पूरा खुलासा तब हुआ जब सरकार ने लाड़ली बहना योजना के तहत 1250 रुपए की जगह 1500 रुपए ट्रांसफर किए। यह रकम मीराबाई के खाते में नहीं पहुंची तो महिला ने इसकी शिकायत की। जब कागजातों को जांचा गया तो उसमें पता जीवित पति को मृत घोषित कर दिया गया है।


पीड़ित परिवार ने लगाए गंभीर आरोप


पीड़ित परिवार की ओर से आरोप लगाया गया है कि सरपंच सचिन और रोजगार सहायक इस यह काम किया है। वह लोग नारायण यादव के बैंक खाते में मजदूरी का भुगतान कर पैसे की मांग कर रहे थे, लेकिन नारायण ने कमीशन देने से मना कर दिया था। जिस वजह से वह लोग नाराज हो गए और पीड़ित नारायण यादव को समग्र आईडी पर मृत घोषित कर दिया।

Hindi News/ Singrauli / Ladli Behna Yojana: लाड़ली बहना के साथ कर दिया बड़ा खेला! जिंदा पति को मरा बताया, फिर रोक दी किस्त

ट्रेंडिंग वीडियो