scriptविदेश में नौकरी दिलाने के नाम पर लाखों की ठगी, ना पड़े ऐसे चक्कर में…जानिए पूरा मामला | Young Man Was Cheated Of Lakhs Rupees To Get Job Abroad In Sikar Rajasthan | Patrika News
सीकर

विदेश में नौकरी दिलाने के नाम पर लाखों की ठगी, ना पड़े ऐसे चक्कर में…जानिए पूरा मामला

विदेश में नौकरी के नाम पर युवक से 1.60 लाख रुपए ठगी की का मामला दर्ज हुआ है।

सीकरJun 30, 2023 / 01:04 pm

Nupur Sharma

patrika_news__4_1.jpg

सीकर। विदेश में नौकरी के नाम पर युवक से 1.60 लाख रुपए ठगी की का मामला दर्ज हुआ है। आरोपी ने फोरमैन की नौकरी का लालच देकर पीड़ित को दुबई बुला लिया। दुबई में उसे एक महीने तक कोई नौकरी नहीं मिली आर वह परेशान होता रहा। आखिर में पीड़ित परेशान होकर वापस भारत लौट आया।

सीकर शहर निवासी मोहम्मद इस्माइल बड़गुर्जर पुत्र मोहम्मद अली बड़गुर्जर निवासी अंबेडकर नगर सीकर ने एसपी को परिवाद देकर कोतवाली थाने में ठगी का मामला दर्ज करवाया है।

यह भी पढ़ें

युवक की हत्या पर मचा बवाल, बजरी रॉयल्टी की जीप और ट्रॉले में लगाई आग, 3 पुलिसकर्मी सस्पेंड

मामले के अनुसार पीड़ित के घर के पास रहने वाले फिरोज ने उन्हें फोन करके बताया कि वह दुबई में है और उसके पास एक फोरमैन की वैकेंसी आई हुई है। इस नौकरी के बदले हर महीने 5500 दरम ( दुबई करेंसी) वेतन मिलेगा। फिरोज ने वीजा सहित अन्य खर्च के लिए 1.60 लाख रुपए मांगे। फिरोज के कहने पर पीड़ित मोहम्मद इस्माइल बड़गुर्जर ने 1.60 लाख रुपए फिरोज के घर पर दे दिए। इसके बाद फिरोज ने दुबई से मोहम्मद इस्माइल बड़गुर्जर का वीजा भेज दिया।

यह भी पढ़ें

झगड़े के बाद पत्नी के पीहर आते ही पति ने रचा ली दूसरी शादी, पहली पत्नी को पता चला तो पहुंची थाने

मोहम्मद इस्माइल विदेश चला गया लेकिन उसे वहां किसी कंपनी में नौकरी नहीं लगाया और खाना भी नहीं दिया गया। करीब एक महीने दुबई में रुकने के बाद पीड़ित मोहम्मद इस्माइल वापस भारत आ गया। सीकर आने के बाद पीड़ित ने जब फिरोज और उसके परिवार से पैसे वापस मांगे तो उन्होंने पैसे देने से भी मना कर दिया। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

https://youtu.be/5cp7zROMo2I

Hindi News / Sikar / विदेश में नौकरी दिलाने के नाम पर लाखों की ठगी, ना पड़े ऐसे चक्कर में…जानिए पूरा मामला

ट्रेंडिंग वीडियो