प्रधानमंत्री सूर्या घर मुफ्त बिजली योजना क्या है?
प्रधानमंत्री सूर्या घर मुफ्त बिजली योजना भारत सरकार की ओर से शुरू की गई एक महत्वाकांक्षी योजना है। इसका मकसद उपभोक्ताओं को रूफ टॉप सोलर के जरिये मुफ्त बिजली उपलब्ध कराना है।PM सूर्या घर मुफ्त बिजली योजना की विशेष बात
नीमकाथाना में 2 लाख 16 हजार 300 घरेलू कनेक्शन, इस योजना में सोलर पैनल घरों की छतों पर लगाए जाएंगे। करीब 50 प्रतिशत तक सब्सिडी सरकार से मिलेगी।प्रधानमंत्री सूर्या घर मुफ्त बिजली योजना के लाभ
जो उपभोक्ता योजना का लाभ लेगा, उनके बिजली बिल में कमी आएगी। इसके अलावा ऊर्जा सुरक्षा में बढ़ोतरी होगी। प्रदूषण में कमी आएगी व रोजगार सृजन होंगे। जिन उपभोक्ताओं ने योजना का लाभ लिया है अधिकतर ने बताया कि उनके बिजली बिल शून्य आ रहा है।आर्थिक भार में कितनी सहायता मिलेगी
अगर आप अपनी छत पर सौर पैनल लगाने का प्लान बना रहे हैं तो आप सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना के तहत सब्सिडी के लिए आवेदन कर सकते हैं। योजना के अंतर्गत आपको एक किलोवॉट के लिए 30 हजार रुपए, 2 किलोवाट तक 60 हजार रुपए और 3 किलोवॉट के लिए कुल सब्सिडी 78 हजार रुपए मिलेगी।PM Surya Ghar Muft Bijli Yojana के लिए कैसे आवेदन करें?
घरेलू उपभोक्ता पीएम सूर्या घर योजना के तहत पोर्टल पर https://www.pmsuryaghar.gov.in पर अप्लाई फॉर रूफ टॉप सोलर पर जाएं। रजिस्ट्रेशन के लिए इन स्टेप्स को फॉलो करें।- अपनी इलेक्ट्रिसिटी डिस्ट्रीब्यूशन कंपनी का चयन करें
-अपना बिजली उपभोक्ता नंबर दर्ज करें
-मोबाइल नंबर दर्ज करें
-ईमेल दर्ज करें -पोर्टल के निर्देशानुसार पालन करें
एक बार इंस्टॉलेशन पूरा हो जाने पर प्लांट का विवरण जमा करें और नेट मीटर के लिए आवेदन करें।
नेट मीटर के इंस्टॉलेशन और डिस्कॉम की ओर से इंस्पेक्शन के बाद वे पोर्टल से कमीशनिंग सर्टिफि केट जनरेट कर पाएंगे। स्टेप 5
कमीशनिंग रिपोर्ट मिल जाने के बाद पोर्टल के जरिये बैंक खाते का विवरण और एक कैंसिल चेक जमा करें। आपको करीब एक से दो माह के भीतर आपके बैंक खाते में आपकी सब्सिडी मिल जाएगी।
इन इलाकों में योजना का ज्यादा फायदा
शहरी क्षेत्र व 24 घंटे विद्युत सप्लाई फीडरों पर जहां थ्री फेज, सिंगल फेज एलटी लाईन स्थापित है तथा घरेलू विद्युत कनेक्शन थ्री फेज, सिंगल फेज ट्रांसफॉर्मर से स्थापित कनेक्शनों को सोलर कनेक्शन पीएम सूर्या घर मुफ्त बिजली योजना जारी किए जाएंगे। अगर ट्रांसफार्मर की क्षमता में वृद्धि करने की आवश्यकता है तो निगम नियमानुसार ट्रांसफार्मर की क्षमता में वृद्धि की जाएगी। उपभोक्ता द्वारा सोलर कनेक्शन के लिए भार वृद्धि की मांग करने पर डिमांड नोटिस सोलर की पत्रावली के साथ जारी कर जमा लिए जाएंगे। (250 रुपए प्रति किलोवाट)।