रुपए गिनने का झांसा देकर उड़ाए 32 हजार
बैंक में जाली नोटों का हवाला देकर जबरन वृद्ध महिला से गिनने के लिए पैसे रींगस के एसबीआइ में दो युवकों ने दिया घटना को अंजाम
सीकर•May 15, 2019 / 07:22 pm•
Vinod Chauhan
वृद्ध महिला के साथ ऐसा क्या हुआ जिसको देखकर पुलिस भी हैरान
रींगस. कस्बे के रामानन्द रोड स्थित एसबीआई बैंक में मंगलवार को दो युवकों ने पैसे गिनने में मदद करने के बहाने एक महिला के 32 हजार रुपए उड़ा लिए। महिला और उसके बेटे को भनक लगने से पहले ही आरोपी फरार हो गए। पुलिस के अनुसार कस्बे के श्यामजी का मोहल्ला निवासी मन्नी देवी अपने बेटे कन्हैयालाल के साथ बैंक में पैसे निकलवाने आई थी।
उसने बैंक से एक लाख 49 हजार रुपए निकवाए थे। बैंक में खड़े दो युवकों ने महिला व उसके बेटे से नोट गिनने में मदद करने का झांसा दिया तथा बैंक द्वारा जाली नोट देने की बात कहकर बातों में उलझा लिया। इसी दौरान एक युवक ने गड्डी से दो हजार के 16 नोट उड़ा लिए तथा बैंक से फरार हो गया। कुछ ही देर में दूसरा युवक भी बैंक से फरार हो गया। पीडि़त ने पैसे गिने तो उसे वारदात का पता चला। घटना की सूचना पर पहुंची रींगस थाना पुलिस ने बैंक में लगे सीसीटीवी के फुटेज के आधार पर आरोपियों की पहचान करके तलाशी शुरू कर दी है।
11 मिनट में दिया वारदात को अंजाम
सीसीटीवी फुटेज के अनुसार आरोपियों ने महज 11 मिनट में ही पूरी वारदात को अंजाम दे डाला। आरोपी 3.34 बजे बैंक में घुसे और 3.45 बजे वारदात को अंजाम देकर फरार हो गए। महिला के बेटे कन्हैया लाल ने बताया कि उसने आरोपियों को पैसे गिनने के लिए मना भी कर दिया इसके बावजूद उन्होंने जबरन पैसे हाथ में लेकर गिनने का नाटक किया तथा बातो में उल्झाकर पैसे पार कर लिए।
पहले भी हो चुकी है वारदात
एसबीआइ बैंक व एसबीबीजे का मर्ज होने के बाद से इस शाखा में ग्राहकों की संख्या बढ़ गई है। भीड़ का फायदा उठाकर बदमाश आसानी से वारदात को अंजाम देकर फरार हो जाते हैं। एसबीआई बैंक की इसी शाखा में पिछले साल जुलाई में किसान क्रेडिट कार्ड के पैसे जमा करवाने आए पटवारी का बास निवासी किसान के बैग में चीरा लगाकर पचास हजार रूपये पार कर लिए थे।
Hindi News / Sikar / वृद्ध महिला के साथ ऐसा क्या हुआ जिसको देखकर पुलिस भी हैरान