सीकर

Watch : गांव में मनचलों को पकड़कर मुर्गा बनाया, लात-घूसों से जमकर की मारपीट, वीडियो वायरल

Watch Viral Video of Punishment in Sikar : बारिश के बाद नदी नालों और पहाड़ों पर बरसा सौन्दर्य लोगों को आकर्षित कर रहा है। इसी अनुपात में कई मनचले भी इन जगहों पर शैतानी करने से बाज नहीं आते। जीणवास गांव में ऐसा ही एक मामला सामने आया है।

सीकरJul 29, 2019 / 12:03 pm

Vinod Chauhan

गांव में मनचलों को पकड़कर मुर्गा बनाया, लात-घूसों से जमकर की मारपीट, वीडियो वायरल

सीकर.

Watch Viral Video of punishment in Sikar :बारिश के बाद नदी नालों और पहाड़ों पर बरसा सौन्दर्य लोगों को आकर्षित कर रहा है। पर्यटक स्थलों पर खासकर युवाओं की भीड़ नजर आती है। इसी अनुपात में कई मनचले भी इन जगहों पर शैतानी करने से बाज नहीं आते। तीन दिन पहले सदर थाना इलाके के जीणवास गांव में ऐसा ही एक मामला सामने आया है। यहां ग्रामीणों ने युवकों की पिटाई कर दी। जिसका वीडियों भी वायरल हुआ ( Viral Video ) है। हालांकि इन युवकों को बाद में पुलिस को सौंप दिया गया था।

 

यह भी पढ़ें

भाई की जमानत के लिए गैंगस्टर के नाम होटल मालिक को दी 10 लाख की वसूली की धमकी, आरोपी गिरफ्तार

लेकिन रविवार को वीडियो वायरल होने पर पुलिस ने मारपीट करने वालों के खिलाफ भी मामला दर्ज कर लिया है। सदर थानाधिकारी करण सिंह खंगारोत ने बताया कि जीणवास गांव में 23 जुलाई को किसी ने छेड़छाड़ की सूचना दी थी। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची तो वहां चार युवकों को गांव के लोगों ने बैठा रखा था। पुलिस ने उन्हें शांतिभंग के आरोप में गिरफ्तार कर लिया। रविवार को इन युवकों से मारपीट का वीडियो वायरल होने पर पुलिस की ओर से मामला दर्ज किया गया है। मारपीट करने वालों की पहचान की जा रही है।

Hindi News / Sikar / Watch : गांव में मनचलों को पकड़कर मुर्गा बनाया, लात-घूसों से जमकर की मारपीट, वीडियो वायरल

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.