scriptबेहतर स्वास्थ्य सुविधा के लिए ग्रामीणों ने भूमि की दान | Villagers donated land for better health facilities | Patrika News
सीकर

बेहतर स्वास्थ्य सुविधा के लिए ग्रामीणों ने भूमि की दान

ग्रामीणों ने हेल्थ वेलनेस सेंटर के डॉक्टर को सौंपे पट्टे, सेंटर के लिए चार दीवारी निर्माण का शुभारंभ

सीकरAug 10, 2021 / 06:44 pm

Suresh

बेहतर स्वास्थ्य सुविधा के लिए ग्रामीणों ने भूमि की दान

बेहतर स्वास्थ्य सुविधा के लिए ग्रामीणों ने भूमि की दान

फतेहपुर. कोरोना संक्रमण के दौरान स्वास्थ्य सेवाएं में सुविधाओं की कमी को देखते हुए खुडी गांव के किसानों ने लाखों रुपए की भूमि सरकारी अस्पताल हेल्थ वेलनेस सेंटर को दान दे दिया। गांव के हरफूल थालोड़, राजपाल थालोड़, सत्यपाल महेंद्र थालोड़ और विजेंन्द्र खीचड़ ने अपने प्लॉट की करीब एक बीघा भूमि के पट्टे हेल्थ वेलनेस सेंटर के प्रभारी डाक्टर कैलाश वर्मा को सोमवार को सौंप दिया। दान दी गई भूमि गांव के मुख्य रास्ते पर ही स्थित है। गौरतलब है भूमि दान करने का निर्णय पहले ही ले लिया गया था। वहीं डॉक्टर वर्मा ने बताया कि जल्द ही जमीन हस्तांतरण की प्रक्रिया शुरू की जाएगी। साथ ही यह भी कहा कि लोगों को सरकार से पीएचसी की मांग करनी चाहिए। उधर दान की गई भूमि पर सोमवार को ही जन सहयोग से चारदीवारी का निर्माण शुरू करवा दिया गया। पंडित नथमल शर्मा के भूमि पूजन के बाद निर्माण शुरू हो गया।
अस्पताल का मुख्य गेट खीचड़ परिवार ने बनवाने की घोषण की है। वहीं रामप्रसाद सुंडा सरदारपुरा चार दीवारी के ऊपर लगने वाली लोहे की रेलिंग का खर्चा उठाएंगे। इसके अलावा भंवर सिंह थालोड़, श्रीराम थालोड़, हरलाल थालोड़, भगवाना राम थालोड़, मघाराम थोरी, बुधाराम थालोड़ ने 31-31 हजार रुपए और सहदेव वासदेव थालोड़, सत्यपाल महेंद्र थालोड़, उदाराम थालोड़ आदि ने 21-21 हजार रुपए का सहयोग दिया। ग्रामीणों ने जनसहयोग से कुल
चार लाख रुपए एकत्रित किए। भूमि पूजन के दौरान सरपंच दुलाराम थोरी की पत्नी भंवरी देवी, हरफूल, राजपाल, रामनिवास, चुनीलाल, माहवीर, नथमल, मदनलाल, जगदीश दास, रामकुमार, सुरेन्द्र, रतनलाल, कुरड़ाराम, साधाराम नायक, नंदलाल नायक, भंवरलाल सेन, सुभाष शर्मा, बजरंग लाल, महावीर, जवाहरलाल, नेमीचंद, चुनीलाल, रामचन्द, इंद्र सिंह, मालाराम, अमराराम, मोहरसिह, कमला देवी, दुर्गा देवी, संतोष थालोड़ आदि मौजूद थे।
वरिष्ठ शिक्षक सिंह सम्मानित
सीकर. राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय नागवा के वरिष्ठ शारीरिक शिक्षक भंवर सिंह का राजकीय माध्यमिक विद्यालय सांवलोदा लाडखानी में शिक्षक व ग्रामीणों की ओर से सम्मान किया गया। शारीरिक शिक्षक सिंह ने यहां छह वर्ष कार्यरत रहते हुए विद्यार्थियों का खेलों से जुड़ाव बढ़ाने व भामाशाहों को प्रेरित करने की पहल के लिए सम्मान किया गया। कार्यक्रम को प्रधानाध्यापिका भंवरी बुरड़क वरिष्ठ अध्यापक प्रवीण तेतरवाल, रोहिताश थालोड़, राजेश पूनियां, बनवारी लाल शर्मा, सरिता फैनिन, जुगल किशोर, रामलाल गोदारा, संतोष, इंदिरा, रामकुमार भामू, हरिराम थालोड़ आदि मौजूद रहे।

Hindi News / Sikar / बेहतर स्वास्थ्य सुविधा के लिए ग्रामीणों ने भूमि की दान

ट्रेंडिंग वीडियो