जानकारी के मुताबिक गांव के एक युवक (नाबालिग भी बताया जा रहा है ) ने खेत में जा रही नाबालिग बालिका से छेड़छाड़ की। बालिका ने परिजनों को इसकी जानकारी दी। परिजन व गांव के कुछ लोग युवक को पकड़कर गांव में पशु चिकित्सालय के पास स्थित चौक में लाए और उसके साथ जमकर मारपीट की।
इसके बाद उसे वहीं पर एक बिजली के खंभे से बांध दिया। यहां करीब दो घंटे तक रुक रुक कर ये लोग उससे मारपीट करते रहे। इस दौरान एक बोतल से उसके शरीर पर कुछ डाला गया। हालांकि कुछ लोग इसे पेट्रोल भी बता रहे हैं लेकिन यह तय नहीं हो पाया है कि बोतल में क्या था। काफी देर तक मारपीट के बाद इन्होंने युवक को धमकी देकर छोड़ दिया।
गांव में ही लगा है पुलिस जाब्तासूचना के बाद भी मौके पर नहीं पहुंची जुलियासर गांव सालासर के बिल्कुल सटा हुआ है। सालासर मेले की वजह से यहां भी पुलिस जाब्ता तैनात किया गया है। गांव के कुछ युवकों ने इस घटना की जानकारी फोनकर पुलिस को दी थी। इसके बाद भी पुलिस टीम मौके पर नहीं पहुंची और युवक के साथ मारपीट होती रही।
वायरल हुआ वीडियो
वीडियो वायरल हुआ तो दौडऩे लगे अफसर गांव के ही कुछ लोगों ने इस घटना का वीडियो बना लिया। यह वीडियो शाम होते होते यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। मामले की जानकारी मिलने के बाद पुलिस के आला अफसर दौड़ भाग करने लगे।