सीकर

olx पर सस्ती गाड़ी बेचने के नाम पर दो लाख रुपए ठगे

ओएलएक्स पर सस्ती गाड़ी बेचने का झांसा देकर शातिर ठगों ने महिला से दो लाख तेरह हजार रुपए की ठगी कर ली। महिला से घर पर गाड़ी की डिलेवरी देने के नाम पर रुपए ऑनलाइन ट्रांसफर करवा लिए गए।

सीकरSep 15, 2020 / 10:31 am

Sachin

olx पर सस्ती गाड़ी बेचने के नाम पर दो लाख रुपए ठगे

सीकर. ओएलएक्स (OLX )पर सस्ती गाड़ी बेचने का झांसा देकर शातिर ठगों ने महिला से दो लाख तेरह हजार रुपए की ठगी कर ली। महिला से घर पर गाड़ी की डिलेवरी देने के नाम पर रुपए ऑनलाइन ट्रांसफर करवा लिए गए। उद्योगनगर थाने में शातिर ठगों के खिलाफ धोखाधड़ी का मुकदमा दर्ज कराया गया है। मामले की जांच एएसआई जितेंद्र सिंह को सौंपी गई है। पुलिस मामले की जांच कर ठगों का सुराग जुटा रही है। मुकेश कुमार पुत्र शंकरलाल मेघवाल निवासी गोडिया बड़ा फतेहपुर हाल बसंत विहार कालोनी ने मुकदमा दर्ज कराया है।

सेना के नाम से गाड़ी

उन्होंने बताया रिपोर्ट में बताया कि कि पत्नी ने ओएलएक्स पर एक गाड़ी देखी थी। गाड़ी रूकमा देवी जयपुर के नाम से रजिस्टर्ड थी। 6 सितम्बर को भवानीशंकर छीपा पुत्र हनुमान सहाय छींपा के नाम से भारतीय थल सेना के नाम से गाड़ी ली गई। उन्होंने गाड़ी पसंद करने के बाद घर पर पहुंचाने के लिए डिलीवरी देने की बात कहीं गई। तब उसकी पत्नी सें 7 सितम्बर को डिलीवरी के नाम पर 5199 रुपए ट्रांसफर लिए गए। इसके बाद शाम को वापिसी के नाम पर 7199 रुपए इमरान के खाते में डलवाए गए। सेल्स टेक्स के नाम पर 8 सितम्बर की सुबह 7199 व 8199 रुपए दो बार डलवाए गए। दोबारा बहाना बनाकर 21999 डलवा लिए। बाद में इमरान का खाता हैंग होने की बात बोलकर विपिन चौधरी के खाते में 21999 रुपए डलवाए। फिर उन्होंने 41000 रुपए डलवा लिए। फिर दोबारा से गाड़ी कूरियर से भेजने के नाम पर 20000 रुपए डलवा लिए। फिर जमशेद आलम के खाते में 20000 हजार रुपए और शाम को 21999 रुपए ऑनलाइन डलवा लिए। धोखेबाजों ने गाड़ी को घर भिजवाने के नाम पर दो लाख तेरह हजार 190 रुपए डलवा लिए। इसके बाद वे गाड़ी का इंतजार करते रहे। कई दिनों तक गाड़ी नहीं पहुंची तो उन्होंने इन नंबरों पर कॉल किए। सभी नंबर बंद मिले। उन्होंने ना तो रुपए वापिस मिले और ना ही गाड़ी घर पहुंची। इसके बाद उन्होंने उद्योगनगर थाने पहुंच कर मामला दर्ज कराया।

Hindi News / Sikar / olx पर सस्ती गाड़ी बेचने के नाम पर दो लाख रुपए ठगे

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.