scriptफादर्स डे पर अपने पिता की आंखों की रोशनी दिलाने वाले दो बेटों का ऐसे छूटा जिंदगी से साथ | two brother died in road accident on father day bus hit car | Patrika News
सीकर

फादर्स डे पर अपने पिता की आंखों की रोशनी दिलाने वाले दो बेटों का ऐसे छूटा जिंदगी से साथ

अपने बूढ़े पिता की खराब आंखों को रोशनी दिलाने के लिए ऑपरेशन के बाद रविवार को कार में जा रहे दोनों भाइयों की सडक़ हादसे में मौत हो गई।

सीकरJun 17, 2019 / 06:10 pm

Vinod Chauhan

अपने बूढ़े पिता की खराब आंखों को रोशनी दिलाने के लिए ऑपरेशन के बाद रविवार को कार में जा रहे दोनों भाइयों की सडक़ हादसे में मौत हो गई।

फादर्स डे पर अपने पिता की आंखों की रोशनी दिलाने वाले दो बेटों का ऐसे छूटा जिंदगी से साथ

सीकर.

अपने बूढ़े पिता की खराब आंखों को रोशनी दिलाने के लिए ऑपरेशन के बाद रविवार को कार में जा रहे दोनों भाइयों की सडक़ हादसे में मौत हो गई। सामने से आ रही लापरवाह लोक परिवहन की बस ने इनकी कार को टक्कर मार दी थी। मरने वाले दोनों भाइयों में एक आर्मी में तैनात था और पिता की आंखों का ऑपरेशन फादर्स डे ( Fathers Day ) पर कराने के लिए ही छुट्टी आया हुआ था। लेकिन, घटना ने बूढ़े पिता को मिली रोशनी की चमक को फीका कर दिया है और मृतकों के घर मातम पसरा पड़ा है। सदर थाना पुलिस के अनुसार खुड़ी छोटी का विकास फौजी व उसका छोटा भाई पंकज अपने पिता अर्जुन जाट को उनकी आंखों का ऑपरेशन कराने के लिए सीकर लेकर आए थे। बजाज रोड स्थित अस्पताल में इनके पिता की आंखों का ऑपरेशन होने के बाद दोनों भाई खुशी-खुशी किसी काम से कार लेकर सिंगरावट जा रहे थे कि बाडलवास के पास सामने से तेज गति से आ रही लोक परिवहन की बस ने इनकी कार को टक्कर मार दी। कार बुरी तरह से क्षतिग्रस्त जाने से इसमें सवार आर्मी में कार्यरत विकास ने तो मौके पर भी दम तोड़ दिया था। जबकि छोटे भाई पंकज को अस्पताल में पहुंचने के बाद चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया। जबकि कार में सवार बाकी दो लोग विजयपाल व जगदीश की हालत भी गंभीर होने पर उनको उपचार के लिए जयपुर रैफर कर किया गया है।


किया था वादा
मृतकों के परिजनों के अनुसार दोनों भाइयों ने पिता से वादा किया था कि वे उनकी कमजोर आंखों में रोशनी डालने के लिए उनका ऑपरेशन कराएंगे। बड़े बेटे विकास ने इसके लिए आर्मी की सेवा से छुट्टी ली और गांव पहुंचा था। सैनिक होने पर आर्मी अस्पताल में पिता का चेकअप कराने के बाद निजी अस्पताल में उनकी आंखों का ऑपरेशन कराया। लेकिन, उन्हें क्या पता था कि पिता की आंखों से पट्टी खुलने से पहले उनकी जिंदगी में अंधेरा छा जाएगा।


चार दिन पहले ही आया था घर
लक्ष्मणगढ़. अर्जुन का बड़ा लडक़ा विकास 10 साल पहले आर्मी में लगा था। जबकि छोटा भाई विकास पहले यहीं फोटो स्टूडियो व डीजे का काम करता था। लेकिन, फिलहाल मुंबई रह रहा था। जो कि, चार दिन पहले ही अपने पिता के ऑपरेशन के लिए गांव आया था और उसने रविवार सुबह ही अपनी फेसबुक पर पोस्ट डालकर बेटियों की सुरक्षा व संरक्षण का आह्वान किया था।


शव देखकर बिलख पड़े परिजन
हादसे का शिकार हुए मृतक विकास व पंकज अपने माता-पिता की दो ही संतान थी। दोनों के शव घर पहुंचे तो परिजन बेसुध हो गए। मृतकों के घर पहुंचे सैनिक कल्याण विभाग के कल्याण संघठक साबूलाल चौधरी ने बताया कि मृतक सिपाही विकास के तीन बेटियां हैं और ये दोनों भाई इकलौते थे। इनकी मां वर्तमान में सांवलोदा धायलान स्थित सरकारी स्कूल में शिक्षिका के पद पर कार्यरत है।


जाम लगा, बस जब्त
घटना के बाद थोड़ी देर के लिए बाडलवास के पास जाम की स्थिति बनी रही। इसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों क्षतिग्रस्त वाहनों को सडक़ के बीच से हटाया और लोक परिवहन बस को जब्त कर लिया गया।

Hindi News / Sikar / फादर्स डे पर अपने पिता की आंखों की रोशनी दिलाने वाले दो बेटों का ऐसे छूटा जिंदगी से साथ

ट्रेंडिंग वीडियो