सीकर

THEFT NEWS: एक ही रात में तीन गांवों में ट्रांसफार्मर चोरी

सीकर. अजीतगढ़ इलाके में इन दिनों विद्युत ट्रांसफार्मर चोरों के हौंसले बुलंद हैं। चोरों ने एक ही रात में तीन गांवों में वारदात अंजाम देकर तीन ट्रांसफार्मर चुरा लिए।

सीकरNov 05, 2023 / 03:48 pm

Mukesh Kumawat

THEFT NEWS: एक ही रात में तीन गांवों में ट्रांसफार्मर चोरी

सीकर. अजीतगढ़ इलाके में इन दिनों विद्युत ट्रांसफार्मर चोरों के हौंसले बुलंद हैं। चोरों ने एक ही रात में तीन गांवों में वारदात अंजाम देकर तीन ट्रांसफार्मर चुरा लिए। चुराए गए ट्रांसफार्मर की कीमत करीब पौने तीन लाख रुपए बताई जा रही है। अजमेरी बिजली निगम के कनिष्ठ अभियंता मनोज मीणा ने बताया कि चोरों ने जुगलपुरा, बुर्जा की ढाणी एवं हरदास का बास में चोरों ने बिजली निगम के विद्युत ट्रांसफार्मर को निशाना बना डाला। शनिवार सुबह बिजली कर्मचारियों ने सूचना दी थी कि चोर जुगलपुरा, गांव से 10 केवीए , बुर्जा की ढाणी से 16 केवीए तीन फेस विद्युत ट्रांसफार्मर एवं हरदासकाबास से 25 केवीए सिंगल फेस विद्युत ट्रांसफार्मर चोर चुरा ले गए। चोरों ने इन ट्रांसफॉर्मरो में से तांबा तांबा निकाल लिया एवं ट्रांसफार्मर के खोखे वहीं डाल गए। सूचना पर अधिकारी मौके पर पहुंचे और मौका मुआयना कर पुलिस को सूचना दी। उन्होंने बताया कि चोरों ने बिजली निगम को करीब पौने तीन लाख रुपए की चपत लगा दी। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

पुलिस ने किया रूट मार्च

टोडा. विधानसभा चुनावों के मद्देनजर इलाके में शनिवार को पुलिस व सीआईएसएफ की ओर से रूट मार्च किया गया। सदर थाना उपनिरीक्षक विक्रम सिंह ने बताया कि पुलिस व सीआईएसएफ के जवानों ने ग्रामीणों से निर्भिक होकर मतदान करने की अपील की। इस दौरान पुलिस ने मतदान केंद्रों का भ्रमण भी किया। मार्च गणेश्वर तिराहा, नीमकाथाना मार्ग, राजकीय अस्पताल तिराहा, मुख्य बस स्टैंड, मैन बाजार, गौरव पथ, राजकीय सीनियर सैकंडरी स्कूल के सामने से होते हुए मुख्य मार्गों से गुजरा।

Hindi News / Sikar / THEFT NEWS: एक ही रात में तीन गांवों में ट्रांसफार्मर चोरी

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.