राजस्थान पुलिस के जवान का सड़क हादसे में निधन, पुलिस महकमे में शोक की लहर
तैयारियों में जुटा रेलवे
सीकर-जयपुर ट्रेक पर रेल सेवा का उद्घाटन 21 अक्टूबर को रींगस में होगा। रींगस रेलवे स्टेशन पर होने वाले उद्घाटन समारोह की तैयारियां शुरू कर दी गई है। यहां से उद्घाटन ट्रेन शाम 5.30 बजे रींगस से रवाना होकर 7.30 बजे जयपुर पहुंचेगी। 22 अक्टूबर से यह डेमू ट्रेन जयपुर-सीकर के बीच सप्ताह में छह दिन चलेगी। रविवार को इसका मेंटिनेंस होगा। यह ट्रेन जयपुर से सुबह 10.30 पर रवाना होकर 11.41 पर रींगस पहुंचेगी तथा 1.10 पर सीकर पहुंचेगी। वापसी में दोपहर दो बजे सीकर से रवाना होकर तीन बजे रींगस पहुंचेगी तथा 4.55 पर जयपुर पहुंची। यह ट्रेन सीकर से जयपुर के बीच सभी स्टेशनों पर रूकेगी।
गाडी संख्या : 79603 जयपुर -सीकर डेमू
गाडी संख्या : 79604 सीकर – जयपुर डेमू
10.30 जयपुर 16.55
10.38 ढेहर का बालाजी 16.19
10.48 नींदड बेनाड 15.57
10.59 भट्टों की गली 15.46
11.06 चौमू 15.37
11.14 लोहरवाड़ा 15.30
11.21 गोविन्दगढ़ 15.23
11.30 छोटा गुढ़ा 15.13
11.41 रींगस 15.00
11.57 सौंथलिया 14.48
12.03 बावड़ी ठीकरिया 14.42
12.14 पलसाना 14.31
12.23 रानोली 14.22
12.30 गौरिया 14.15
13.10 सीकर 14.00