scriptखुशखबरी: दिवाली से पहले सीकर-जयपुर के बीच दौड़ेगी ट्रेनें, रेल मंत्री 21 को करेंगे उद्घाटन | train between Sikar Jaipur inaugurate by railway Minister on 21 Oct | Patrika News
सीकर

खुशखबरी: दिवाली से पहले सीकर-जयपुर के बीच दौड़ेगी ट्रेनें, रेल मंत्री 21 को करेंगे उद्घाटन

Sikar Jaipur Train Will Start Before Diwali 2019 : शेखावाटी के लोगों के लिए चार वर्ष बाद राहत की खबर आई है। 21 अक्टूबर सोमवार से सीकर से जयपुर ( Sikar Jaipur Train ) के बीच रेल दौडऩे लगेगी।

सीकरOct 19, 2019 / 03:27 pm

Naveen

सीकर.

Sikar Jaipur Train Will Start Before Diwali 2019 : शेखावाटी के लोगों के लिए चार वर्ष बाद राहत की खबर आई है। 21 अक्टूबर सोमवार से सीकर से जयपुर ( Sikar Jaipur Train ) के बीच रेल दौडऩे लगेगी। रेल मंत्री रींगस-जयपुर डेमू ट्रेन का वीडियो कांफ्रेसिंग के जरिए उद्घाटन करेंगे। इसके बाद यह डेमू ट्रेन सप्ताह में छह तक सीकर से जयपुर के बीच चलेगी। इसके साथ ही कोटा-जयपुर ट्रेन का फेरा भी सीकर तक बढ़ा दिया गया है। इसकी अभी तक अधिकृत घोषणा नहीं की गई है, लेकिन सूत्रों के अनुसार इस ट्रेन का फेरा सीकर तक कर दिया गया है। ट्रेके उद्घाटन के साथ ही इस ट्रेन को सीकर भेजा जाएगा। इसके अलावा दिल्ली-सीकर-रींगस चूरू और रेवाड़ी ट्रेन को भी इसी सप्ताह जयपुर तक बढ़ा दिया जाएगा।

यह भी पढ़ें

राजस्थान पुलिस के जवान का सड़क हादसे में निधन, पुलिस महकमे में शोक की लहर


तैयारियों में जुटा रेलवे
सीकर-जयपुर ट्रेक पर रेल सेवा का उद्घाटन 21 अक्टूबर को रींगस में होगा। रींगस रेलवे स्टेशन पर होने वाले उद्घाटन समारोह की तैयारियां शुरू कर दी गई है। यहां से उद्घाटन ट्रेन शाम 5.30 बजे रींगस से रवाना होकर 7.30 बजे जयपुर पहुंचेगी। 22 अक्टूबर से यह डेमू ट्रेन जयपुर-सीकर के बीच सप्ताह में छह दिन चलेगी। रविवार को इसका मेंटिनेंस होगा। यह ट्रेन जयपुर से सुबह 10.30 पर रवाना होकर 11.41 पर रींगस पहुंचेगी तथा 1.10 पर सीकर पहुंचेगी। वापसी में दोपहर दो बजे सीकर से रवाना होकर तीन बजे रींगस पहुंचेगी तथा 4.55 पर जयपुर पहुंची। यह ट्रेन सीकर से जयपुर के बीच सभी स्टेशनों पर रूकेगी।


गाडी संख्या : 79603 जयपुर -सीकर डेमू

गाडी संख्या : 79604 सीकर – जयपुर डेमू

10.30 जयपुर 16.55
10.38 ढेहर का बालाजी 16.19
10.48 नींदड बेनाड 15.57
10.59 भट्टों की गली 15.46
11.06 चौमू 15.37
11.14 लोहरवाड़ा 15.30
11.21 गोविन्दगढ़ 15.23
11.30 छोटा गुढ़ा 15.13
11.41 रींगस 15.00
11.57 सौंथलिया 14.48
12.03 बावड़ी ठीकरिया 14.42
12.14 पलसाना 14.31
12.23 रानोली 14.22
12.30 गौरिया 14.15
13.10 सीकर 14.00

Hindi News / Sikar / खुशखबरी: दिवाली से पहले सीकर-जयपुर के बीच दौड़ेगी ट्रेनें, रेल मंत्री 21 को करेंगे उद्घाटन

ट्रेंडिंग वीडियो