यहां होगी भारी बारिश
मौसम विज्ञान केंद्र जयपुर के अनुसार आज प्रदेश के बांसवाड़ा, चित्तोडगढ़़, डूंगरपुर, झालावाड़, कोटा, प्रतापगढ़ व उदयपुर जिलों में कहीं कहीं भारी बारिश होने की संभावना है। जबकि बारां, भीलवाड़ा, बूंदी, राजसमंद, सिरोही, बाड़मेर, जैसलमेर, जालौर, जोधपुर व पाली जिलों में हल्की बारिश हो सकती है। वहीं, मौसम विज्ञान केंद्र के ताजा अलर्ट के अनुसार प्रदेश के जयपुर, अलवर व सीकर जिलों में भी आगामी दो से तीन घंटों में हल्की बारिश के आसार हैं।
दक्षिणी राजस्थान में होगी बारिश
इधर, स्काई मेट वेदर रिपोर्ट के अनुसार निम्न दबाव का क्षेत्र दक्षिण उड़ीसा उत्तर आंध्र प्रदेश और इससे सटे उत्तर पश्चिम और पश्चिम मध्य बंगाल के ऊपर है। मानसून ट्रफ जैसलमेर, डीसा, इंदौर, नागपुर, जगदलपुर, निम्न दबाव क्षेत्र के केंद्र और फिर पूर्व दक्षिण पूर्व दिशा से पूर्व मध्य बंगाल की खाड़ी तक गुजर रही है। छत्तीसगढ़ और आसपास चक्रवाती हवाओं का क्षेत्र बना हुआ है। कतरनी क्षेत्र समुद्र तल से 3.1 और 7.6 किमी ऊपर के बीच लगभग 20 डिग्री उत्तर अक्षांश पर चल रहा है। कल से दक्षिण ओडिशा, उत्तरी आंध्र प्रदेश तट के पास उत्तर-पश्चिम और उससे सटे पश्चिम मध्य बंगाल की खाड़ी पर ताजा निम्न दबाव का क्षेत्र बनने की संभावना है। इस मौसमी सिस्टम के बीच रविवार को राजस्थान में हल्की से मध्यम बारिश होने की संभावना है। दक्षिणी राजस्थान में कुछ इलाकों में भारी बारिश भी हो सकती है।