डिंपल का कहना है कि उन्होंने आरबीएसई बोर्ड परीक्षा की तैयारी के लिए प्रत्येक विषय पर बराबर ध्यान दिया। हर विषय को समझने में समय दिया। उन्होंने कहा कि शुरुआत से पढ़ाई जारी रखें। ऐसे में अंतिम समय में ज्यादा मुश्किल नहीं होगी। अगर कोई टॉपिक को पकड़ ली है तो उसे पूरा करके ही छोड़े, बीच में किसी टॉपिक को नहीं छोड़ना चाहिए।
IAS दिव्या तंवर को मानती हैं अपना आइडल
सीकर निवासी डिंपल आईएएस बनना चाहतीं हैं। आईएएस दिव्या तंवर उनकी रोल मॉडल हैं। वे कहती हैं कि आईएएस दिव्या तंवर भी मेरी तरह मिडिल क्लास फैमिली से थी। जिन्होंने ग्रेजुएशन के बाद सिविल सर्विस की तैयारी की और फर्स्ट अटेम्प्ट में ही आईपीएस मिला। इसके बाद सेकंड अटेम्प्ट में आईएएस बन गईं। मैं भी उनकी तरह कुछ बड़ा करना चाहती हूं।