सीकर

एक बच्चे व दो महिलाओं ने सबके सामने तड़प तड़प कर तोड़ दिया दम

जबकि कार चालक ताराचंद सोनी गंभीर घायल हो गया। वहीं दूसरा हादसा गांव हुडास के पास हुआ।

सीकरJun 11, 2018 / 04:42 pm

vishwanath saini

एक बच्चे व दो महिलाओं ने सबके सामने तड़प तड़प कर तोड़ दिया दम

लाडनूं. गांव गैनाणा के पास हाइवे पर रविवार देर शाम ट्रोला व कार की भिड़ंत में कार सवार तीन जनों की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि कार में सवार एक अन्य व्यक्ति गंभीर घायल हो गया। जिसे 108 एंबुलेंस की सहायता से राजकीय अस्पताल ले जाया गया। प्राप्त सूत्रों के मुताबिक कार में सवार खींवसर के गांव माडपुरा हाल जोधपुर बिलाड़ा निवासी ताराचंद सोनी व दो महिलाएं व एक बच्चा कार में गैनाणा के पास से गुजर रहे थे। तभी कार अनियंत्रित होकर ट्रोले में जा घुसी। हादसे में दोनों महिलाओं व बच्चे की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि कार चालक ताराचंद सोनी गंभीर घायल हो गया। वहीं दूसरा हादसा गांव हुडास के पास हुआ। जिसमें कार सवार हरेंद्र कुमार मेघवाल की मौके पर ही मौत हो गई।

 

36 लाख रुपए की लागत से सडक़ का निर्माण कार्य शुरू
रतनगढ़. कस्बे में वार्ड 32 व 34 में स्वीकृत बीटी सडक़ का निर्माण कार्य रविवार को शुरू हुआ। पार्षद अरविंद इंदोरिया ने बताया कि वार्ड 32 व 34 की सीमा सडक़ हरिराम बाबा मंदिर से सरदारशहर बाइपास तक बनने वाली इस सडक़ पर 36 लाख 29 हजार रुपए व्यय किए जाएंगे। सडक़ बनने से कई वर्षों से आवागमन की परेशानी से जूझ रहे आमजन को राहत मिलेगी। इस मौके पर पालिका अध्यक्ष इंद्रकुमार शर्मा, पार्षद अमरचंद सैनी, जेईएन सुरेंद्र गोदारा, संजय पुरोहित, रामधन महर्षि, किरोड़ीलाल शर्मा, कमल अजीतसरिया, अनवर, देवकी सारस्वत, ओमप्रकाश स्वामी, राजकुमार, कन्हैयालाल माली, श्रवण माली, पवन माली व शंकर स्वामी आदि उपस्थित थे।

 

प्रजापति बालकों को अधिक शिक्षित करने का आह्वान
बीदासर . प्रजापति युवा चेतना मण्डल के तत्वावधान में रविवार को प्रजापति समाज भवन दड़ीबा में विद्यार्थी शैक्षणिक सेमिनार हुई। इसमें 150 से अधिक छात्र-छात्राओं ने भाग लिया। कार्यक्रम मेंबाबूलाल सिंघाटिया ने विद्यार्थियों को अधिक से अधिक प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी करने के लिए प्रेरित किया। भंवरलाल कारगवाल, चन्दा देवी सरस्वा ने भी विचार व्यक्त किए। टीकमचन्द प्रजापत, भगवती देवी प्रजापत, कौशल छापोला, दीलिप छापोला ने समाज के लोगों को शिक्षा के महत्व को समझाया। कार्यक्रम में ओमप्रकाश भोभरिया, दीनदयाल प्रजापत, बजरंगलाल छापोला, गोकुलचन्द छापोला, हंसराज सोकल, रामकुंवार भोभरिया, पूसाराम मारोठिया आदि उपस्थित थे। संचालन रामवतार मारोठिया ने किया।

 

Hindi News / Sikar / एक बच्चे व दो महिलाओं ने सबके सामने तड़प तड़प कर तोड़ दिया दम

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.