सैंकड़ों लोगों ने की मारपीट, कांग्रेस विधायक पर आरोप
प्रदेश मंत्री मधु कुमावत रानोली थाने में दी रिपोर्ट में बताया कि मैरिज गार्डन में आयोजित कार्यक्रम में करीब 150 महिलायें पहुंची थी। तभी करीब 400 से 500 लोगों ने वहां पहुंचकर हंगामा कर दिया। आरोप है कि उन्होंने महिलाओं व भाजपा कार्यकर्ताओं को जान से मारने की धमकी दी। उन पर खाली कुर्सियां भी फैंकी। रिपोर्ट में हमीद मौलवी, आसिफ, रोशन, नयुम, मुजफ्फर व इशाक को मुख्य आरोपी बताया है। कुमावत का आरोप है कि प्रदर्शनकारियों ने भाजपा के तीन कार्यकर्ताओं के साथ भी मारपीट भी की। जिन्होंने खिड़की से कूदकर भागते हुए जान बचाई। कुमावत ने हंगामे को कांग्रेस द्वारा प्रायोजित बताया है। कहा कि मुस्लिम वोट भाजपा की तरफ खिंचता देख स्थानीय विधायक की शह पर ये बवाल हुआ है। आरोप लगाया कि कांग्रेस तीन तलाक के मुद्दे को धर्म से जोड़ते हुए लोगों को बरगलाने का काम कर रही है।
राठौड़ थे मुख्य वक्ता, उन्होंने भेजी पुलिस
प्रदेश मंत्री मधु कुमावत ने बताया कि कार्यक्रम के मुख्य वक्ता राजेन्द्र राठौड़ थे। जो कार्यक्रम के लिए जयपुर से रवाना होने वाले थे। इसी बीच जब उन्हें विवाद के बारे में बताया तो उन्होंने ही फोन कर मौके पर पुलिस भेजी। जो उन्हें सुरक्षा घेरे में साथ लेकर वहां से निकली।
बसों में आई थी महिलायें, विरोध पर वापस लौटी
थैंक यू मोदी कार्यक्रम तीन तलाक कानून के तीन साल पूरा होने के उपलक्ष्य में था। कार्यक्रम का समय तीन बजे रखा गया था, जिसके लिए महिलायें एक बजे से ही मैरिज गार्डन पहुंचना शुरू हो गई थी। इसी दौरान सैंकड़ों लोग वहां पहुंच गए और महिलाओं को बरगलाकर कार्यक्रम में लाने का आरोप लगाते हुए विरोध शुरू कर दिया।
सिलाई मशीन बांटने के नाम पर भीड़ जुटाने का आरोप
तीन तलाक के मुद्दे पर आयोजित कार्यक्रम में भाजपा नेताओं पर मुस्लिम महिलाओं को धोखे से बुलाने का आरोप लगा है। इसे लेकर घटना स्थल के कुछ वीडियो भी सामने आए हैं। जिनमें महिलायें सिलाई मशीन देने के नाम पर उन्हें कार्यक्रम में बुलाने का जिक्र कर रही है। एक आंगनबाड़ी कार्यकर्ता अनीशा ने भी इस संबंध में रानोली थाने में पहुंचकर भाजपा नेताओं पर धोखाधड़ी का आरोप लगाया है। जिसमें उसने बताया कि भाजपा प्रदेश मंत्री मधु कुमावत सहित तीन लोगों ने रोजगार के लिए सिलाई मशीन देने की बात कहते हुए उसे महिलाओं को कार्यक्रम में लाने को कहा था। पर जब वह वहां पहुंची तो वहां तीन तलाक से संबंधित पोस्टर मिला।
इनका कहना है:
स्वरोजगार के प्रशिक्षण कार्यक्रम के साथ ही भाजपा मुस्लिम महिलाओं के सशक्तीकरण के काम में जुटी है। इसी बीच तीन तलाक कानून के तीन साल पूरा होने पर थैंक यू मोदी कार्यक्रम का आयोजन रखा गया था। जिसमें विधायक की शह पर पहुंचे सैंकड़ों लोगों ने हंगामा करते हुए तीन कार्यकर्ताओं के साथ मारपीट की।
मधु कुमावत, प्रदेश मत्री भाजपा