scriptप्रार्थना स्थल पर ही भिड़े प्रधानाचार्य से शिक्षक | Teachers clashed with the principal at the prayer place itself | Patrika News
सीकर

प्रार्थना स्थल पर ही भिड़े प्रधानाचार्य से शिक्षक

गौरतलब है कि डेढ़ महीने पहले इस स्कूल की गुटबाजी खत्म करने के लिए अजीतगढ़ पंचायत समिति के प्रधान शंकर लाल यादव ने सभी शिक्षकों की बैठक ली थी।

सीकरSep 27, 2024 / 02:59 pm

Santosh Trivedi

अजीतगढ़ कस्बे की राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय में शिक्षकों में हो रही गुटबाजी की वजह से छात्राओं की पढ़ाई प्रभावित हो रही है। गुरुवार सुबह प्रार्थना स्थल पर ही प्रधानाचार्य से छात्राओं के सामने शिक्षकों की तकरार हो गई। शिकायत अजीतगढ़ पंचायत समिति के प्रधान शंकर लाल यादव तक पहुंची तो उन्होंने अजीतगढ़ ब्लॉक के मुख्य शिक्षा अधिकारी सुरेश शर्मा को इस मामले की जानकारी देकर जांच करने के निर्देश दिए। इस पर दो उप प्रधानाचार्य की टीम बनाकर मामले की जांच कराई उसके बाद मामला शांत हुआ। गौरतलब है कि डेढ़ महीने पहले इस स्कूल की गुटबाजी खत्म करने के लिए अजीतगढ़ पंचायत समिति के प्रधान शंकर लाल यादव ने सभी शिक्षकों की बैठक ली थी।

Hindi News / Sikar / प्रार्थना स्थल पर ही भिड़े प्रधानाचार्य से शिक्षक

ट्रेंडिंग वीडियो