इस साल का सबसे बड़ा झूठ मोदी-शाह ने बोला- CM गहलोत
इसके बाद भाषण देने की बारी सचिन पायलट की थी। कार्यक्रम संचालक ने उप मुख्यमंत्री सचिन पायलट का नाम भाषण देने के लिए पुकारा लेकिन मुख्यमंत्री अशोक गहलोत पहुंच गए। इसके बाद मंच संचालक ने बताया कि भाषण देने की बारी पायलट की। इसके बाद पायलट ने भाषण दिया। कांगे्रस प्रदेशाध्यक्ष व उप मुख्यमंत्री सचिन पायलट ने चौधरी नारायण सिंह की कार्यशैली की जमकर तारीफ की। उन्होंने कहा कि राजस्थान में एक ही नेता ऐसा है जो मुंह पर कडक़ बोलने की हिम्मत रखता है। यदि कोई और इस अंदाज में बात कर लें तो जनता पीट-पीट कर उसका धुंआ निकाल दें। पायलट ने कहा कि जो सच्चा और ईमानदार व्यक्ति होता है वही इतनी तल्ख बात कह सकता है। उप मुख्यमंत्री ने कहा कि राजस्थान में बहुत कम ऐसे नेता है जो इतने पदों पर रहे और कभी कोई दाग नहीं लगा। उन्होंने कहा कि युवाओं को चौधरी के जीवन से प्रेरणा लेकर राजनीति में आकर समाजसेवा करनी चाहिए। पायलट ने कहा कि पद तो आते है जाते लेकिन व्यक्ति के कर्म हमेशा याद किए जाते है।
मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कहा कि इस साल का सबसे बड़ा झूठ मोदी व अमित शाह की जोड़ी ने बोला है। उन्होंने कहा कि पीएम मोदी रामलीला मैदान से एनआरसी नहीं लाने की बात कह रहे है तो अमित शाह सभी राज्यों में लागू करने का दावा कर रहे हैं। वे बुधवार को पलसाना में चौधरी नारायण सिंह के राजनैतिक जीवन में 61 साल पूरे होने पर आयोजित स्वागत समारोह को संबोधित कर रहे थे। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कहा कि भाजपा धर्म के नाम पर देश को बांटना चाहती है। गहलोत ने कहा कि अब पूरा देश भाजपा की सच्चाई जान चुका है। उन्होंने केन्द्र सरकार को घेरते हुए कहा कि चुनाव के समय काला धन, बेरोजगारों को नौकरी और किसानों की आय दुगनी करनी की बात करते है। लेकिन चुनाव जाते इन वादों को भूल लाते है। अब देश में एक-एक कर भाजपा की सरकार गिरने लगी है।
पेयजल की रखी मांग, ट्रोमा पर मुहर
स्वागत भाषण देते हुए दांतारामगढ़ विधायक वीरेन्द्र सिंह ने कहा कि वैसे तो यह शुभ मौका मांग करने का नहीं है। लेकिन मुख्यमंत्री व उप मुख्यमंत्री के ध्यान में यहां की पेयजल समस्या को लाना चाहता हूं। उन्होंने डार्क जोन वाले क्षेत्र की पेयजल समस्या के समाधान के लिए कोई प्रयास होने चाहिए।