महिला वर्ग में सेमीफाइनल मुकाबलों में पहला सेमीफाइनल मैच केशवानंद कॉलेज भढाडर व कृष्णा कॉलेज सीकर के मध्य खेला गया, जिसमें केशवानंद कॉलेज 29-9 से विजयी रहा। दूसरा सेमीफाइनल मैच एस.के. गल्र्स कॉलेज सीकर व टैगोर कॉलेज गुढा के मध्य खेला गया जिसमें एस.के. गल्र्स कॉलेज सीकर 39-07 से विजयी रही। महिला वर्ग के फाइनल मुकाबला केशवानन्द कॉलेज भढाडर व एस.के. गल्र्स कॉलेज सीकर के मध्य खेला गया। इसमें एसके गल्र्स कॉलेज 37-22 से विजयी रहा।
प्रतियोगिता को समापन समारोह सोमवार सुबह साढ़े सात बजे होगा। इससे पहले पुरूष वर्ग का फाइनल खेला जाएगा। इस अवसर पर बॉस्केटबॉल संघ से जुडे पदाधिकारी, विश्वविद्यालय के अधिकारी, संस्था निदेशक रामनिवास ढाका, चेयरमैन सुरेंद्र सिंह, कॉलेज प्राचार्य ललित किशोर तंवर सहित कई लोग उपस्थित रहे।