scriptएसके गर्ल्स कॉलेज ने जीता बास्केटबॉल का खिताब | SK Girls College won basketball title | Patrika News
सीकर

एसके गर्ल्स कॉलेज ने जीता बास्केटबॉल का खिताब

स्वामी केशवानंद कॉलेज ऑफ आट्र्स सांइस एंड कॉमर्स भढाडर में हो रही अंतर महाविद्यालय बॉस्केटबॉल प्रतियोगिता के दूसरे दिन रोमाचंक मैच खेले गए।

सीकरOct 07, 2019 / 06:00 pm

Ajay

एसके गर्ल्स कॉलेज ने जीता बास्केटबॉल का खिताब

एसके गर्ल्स कॉलेज ने जीता बास्केटबॉल का खिताब

सीकर. स्वामी केशवानंद कॉलेज ऑफ आट्र्स सांइस एंड कॉमर्स भढाडर में हो रही अंतर महाविद्यालय बॉस्केटबॉल प्रतियोगिता के दूसरे दिन रोमाचंक मैच खेले गए। प्रतियोगिता में महिला वर्ग का खिताब राजकीय एसके गल्र्स कॉलेज की टीम ने जीत लिया। पुरुष वर्ग में मेजबान केशवानंद कॉलेज व लोसल की सरदार पटेल कॉलेज के बीच टक्कर होगी।
इससे पहले पुरुष वर्ग में पहला सेमीफाइनल केशवानंद कॉलेज भढाडर व संकल्प कॉलेज पलसाना के मध्य खेला गया जिसमें केशवानंद कॉलेज 73-57 से विजयी रहा। दूसरा सेमीफाइनल मुकाबला सरदार पटेल कॉलेज लोसल व मोतीलाल कॉलेज झुंझुनंू के मध्य खेला गया। इसमें सरदार पटेल कॉलेज लोसल 62-57 से विजयी रहा।
महिला वर्ग में सेमीफाइनल मुकाबलों में पहला सेमीफाइनल मैच केशवानंद कॉलेज भढाडर व कृष्णा कॉलेज सीकर के मध्य खेला गया, जिसमें केशवानंद कॉलेज 29-9 से विजयी रहा। दूसरा सेमीफाइनल मैच एस.के. गल्र्स कॉलेज सीकर व टैगोर कॉलेज गुढा के मध्य खेला गया जिसमें एस.के. गल्र्स कॉलेज सीकर 39-07 से विजयी रही। महिला वर्ग के फाइनल मुकाबला केशवानन्द कॉलेज भढाडर व एस.के. गल्र्स कॉलेज सीकर के मध्य खेला गया। इसमें एसके गल्र्स कॉलेज 37-22 से विजयी रहा।
प्रतियोगिता को समापन समारोह सोमवार सुबह साढ़े सात बजे होगा। इससे पहले पुरूष वर्ग का फाइनल खेला जाएगा। इस अवसर पर बॉस्केटबॉल संघ से जुडे पदाधिकारी, विश्वविद्यालय के अधिकारी, संस्था निदेशक रामनिवास ढाका, चेयरमैन सुरेंद्र सिंह, कॉलेज प्राचार्य ललित किशोर तंवर सहित कई लोग उपस्थित रहे।

Hindi News / Sikar / एसके गर्ल्स कॉलेज ने जीता बास्केटबॉल का खिताब

ट्रेंडिंग वीडियो