फतेहपुर में एक मतदान कर्मी की पत्नी हो गई। इस पर जिला निर्वाचन अधिकारी कर्मचारी को तत्काल रिलिव कर दूसरे कर्मचारी को बूथ पर भिजवाया है। वहीं नीमकाथाना, फतेहपुर, लोसल क्षेत्र में भाजपा-कांग्रेस कार्यकर्ताओं के बीच आपसी कहासुनी का मामला भी सामने आया है।
दूसरी तरफ फतेहपुर कांगनसर गांव में मतदान दलों से ग्रामीणों का विवाद हो गया। इस पर ग्रामीणों ने मतदान का बहिष्कार कर दिया। फतेहपुर तहसीलदार ग्रामीणों को समझाने के लिए रवाना हुए है। फिलहाल पूरे सीकर जिले में शांतिपूर्वक मतदान जारी है।
Sikar Election Live update
-लोसल कस्बे के बूथ संख्या 207 पर मशीन खराब होने से शुरू नहीं हुआ मतदान
-धोद में मतदाताओ को लाने वाली गाड़ी ने मारी विधुत पोल को टक्कर कोई हादसा नही ,गाड़ी में नही था कोई मतदाता
-फतेहपुर : मतदान कर्मी की पत्नी की हुई मृत्यु, मतदान कर्मी को दी सूचना, प्रशासन ने भेजा दूसरा कार्मिक,
बूथ नंबर 137 पर तैनात था कार्मिक
-कांगनसर में वोटिंग बंद
-फर्जी मतदान को लेकर विवाद
-नीमकाथाना भाजपा-कांग्रेस कार्यकर्ता हुए आमने-सामने।
-पोलिंग बूथ पर कांग्रेस कार्यकर्ता मतदाताओं को बरगलाने पर भाजपा कार्यकर्ताओं ने किया विरोध।
-वार्ड नं 5 के पोलिंग बूथ का है मामला।
-फतेहपुर के कांगनसर गांव में विवाद
-मतदान का ग्रामीणों ने किया बहिष्कार
-मतदान शुरू होने से कुछ देर बाद ही सेक्टर ऑफिसर से हुआ विवाद
-ग्रामीण नहीं डाल रहे वोट
-बोले सेक्टर आफिसर कर रहा है बदतमीजी
-तहसीलदार सुशील सैनी मौके पर रवाना
-धोद के बूथ 68 नंबर both मोलसी में बिना मोकपोल कराये 25 लोगों से मतदान करवा दिया
नीमकाथाना
मतदान प्रतिशत: 9.08
-श्रीमाधोपुर सीकर मतदान बूथों पर मतदाताओं की लगने लगी कतारें विकलांग भी मतदान करने में नहीं रहे पीछे
-लोसल कस्बे के बूथ संख्या 207 पर 2 घंटे बाद भी शुरू नहीं हुआ मतदान, सुबह से मतदाता कर रहे हैं इंतजार
-विधानसभा क्षेत्र के चिडासरा गांव में बूथ संख्या 196 पर ईवीएम मशीन हुई खराब