scriptSikar News: पिता के विदेश जाने के 15 दिन बाद बेटे की मौत | sikar Road Accident 3 vehicles collided together such news came 15 days after father went abroad | Patrika News
सीकर

Sikar News: पिता के विदेश जाने के 15 दिन बाद बेटे की मौत

सीकर सदर थाना इलाके में रात तीन वाहनों की भिड़ंत में एक युवक की मौत व चार लोग घायल हो गए।

सीकरJan 11, 2025 / 03:49 pm

Lokendra Sainger

sikar road accident

प्रतीकात्मक तस्वीर

Sikar Accident News: सीकर सदर थाना इलाके में गुरुवार रात तीन वाहनों की भिड़ंत में एक युवक की मौत व चार लोग घायल हो गए। हादसा सबलपुरा गांव के पास हुआ। यहां हादसे के दौरान ही पास से गुजर रहा बाइक सवार भी हादसे की चपेट में आ गया। दुर्घटना में पिकअप सवार लक्ष्मणगढ़ के भूमा बड़ा निवासी अंकित मेघवाल की मौत हो गई। मामले में मृतक के भाई सुरेंद्र ने पुलिस थाने में रिपोर्ट दी है।
इसमें बताया कि उसका भाई रात करीब साढ़े नौ बजे दोस्त हंसराज के साथ जीप में सीकर से लौट रहा था। तभी सबलपुरा के साथ तेज रफ्तार एसयूवी जीप ने उन्हें टक्कर मार दी। हादसे में दोनों सवारों सहित चपेट में आया बाइक सवार सुरेंद्र जांगिड़ भी घायल हो गया। उन्हें अस्पताल ले जाने पर अंकित ने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया। पुलिस ने शुक्रवार को पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया।

15 दिन पहले ही विदेश गए थे पिता

मृतक अंकित तीन भाई बहनों में सबसे छोटा था। इनमें बहन की शादी हो चुकी है। उसके पिता विदेश में नौकरी करते हैं, जो 25 दिसंबर को ही गए थे।

एसयूवी में मिली शराब

अंकित की गाड़ी को टक्कर मारने वाली एसयूवी जीप में पुलिस को शराब की बोतल मिली है। गनीमत से एयरबैग खुलने पर उसमें सवार युवकों को कोई चोट नहीं आई। प्रारंभिक जांच में एसयूवी जीप किराये की होना सामने आया है।

Hindi News / Sikar / Sikar News: पिता के विदेश जाने के 15 दिन बाद बेटे की मौत

ट्रेंडिंग वीडियो