पहले दिन…रोमांचक नजारा आखों में कैद
रींगस से छोटा गुढा के बीच बने सबसे लंबे पुल पर सफर का आनन्द लेेने के लिए कस्बे के सैकड़ो यात्रियों ने पहले दिन ट्रेन में सफर किया। रेलवे ब्रिज के ऊपर का सफर का एक अलग ही रोमांच देखने को मिला।
सपना साकार… सीकर-जयपुर ट्रेन शुरू, रेल मंत्री ने रींगस में VC के जरिए किया उद्घाटन
05 क्रॉसिंग स्टेशन
रींगस से जयपुर के बीच कुल आठ स्टेशन है जिनमें से रींगस, गोविन्दगढ मलिकपुर, चौमू सामोद, नींदड बेनाड व ढेहर का बालाजी को क्रॉसिंग स्टेशन बनाया गया है वहीं छोटा गुढा, लोहरवाडा, भट्टो की गली को हाल्ट स्टेशन बनाया गया है। इस ट्रेक पर 6 बड़े व 57 छोटे पुल बनाए गए हैं।
इंतजार खत्म, रेल मंत्री आज करेंगे सीकर-जयपुर ट्रेन का शुभारंभ, जानिए समय सारणी
03 हजार बचेंगे
रींगस से रोजाना जयपुर अपडाउन करने वाले यात्रियों को जयपुर का रोजाना 150 रुपए किराया चुकाना पड़ रहा है। ट्रेन से महज 30 रुपए ही लगेगा। मासिक पास वालों को महज 270 रुपए चुकाने पड़ेंगे। मासिक करीब तीन हजार रुपए की बचत होगी। सीकर से जयपुर का ट्रेन में महज 25 रुपए लगेंगे।