इससे ऑटो भी अनियंत्रित होकर सड़क से नीचे उतर गया और उसमें सवार 9 मजदूर उछलकर नीचे गिर गए। जिन्हें बाद में 108 एंबुलेंस की मदद से एसके अस्पताल लाया गया। जहां से ऑटो चालक को गंभीर हालत में जयपुर रेफर किया गया।
काम से लौट रहे थे मजदूर
ऑटो में चालक के अलावा सभी सवार मध्यप्रदेश के मजदूर थे। वे जयपुर रोड पर निर्माणाधीन निजी मेडिकल कॉलेज में काम कर वापस घर लौट रहे थे। इसी दौरान हादसे का शिकार हो गए।
ऑटो पलटा, चालक फरार
घटना में ऑटो पलटते हुए पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया। जबकि एसयूवी जीप काफी दूर घसिटती हुई जाकर बंद हो गई। जिसमें सवार चालक गाड़ी छोड़कर भाग गया। नजदीकी लोगों की सूचना पर पुलिस व एम्बुलेंस ने मौके पर पहुंचकर हताहतों को अस्पताल पहुंचाया।
ये हुए घायल
गोकुलपुरा पुलिस के मुताबिक हादसे में मध्यप्रदेश के विदिशा निवासी रघुवीर (45), चंद्र सिंह (23),कन्हैया लाल (50) व गोविंद (30) तथा अशोक नगर निवासी राजवीर (19), चार्ली राजा (24) बुद्धा (53) व बुंदेर (50) के अलावा लक्ष्मणा का बास निवासी चालक मनीराम (52) घायल हुए। जिनमें से मनीराम को जयपुर रेफर किया गया है।