शिाविर में रक्तदान के लिए आने वाले रक्तदाताओं का एक निजी विद्यालय के बच्चों ने घोष की धुन बजा पुष्पवर्षा कर स्वागत किया। इस दौरान नगर परिषद सभापति डॉ. विमला शर्मा, डॉ. भरतलाल मथुरिया, लुकमान अहमद, मुकेश, सुरेन्द्र शर्मा, मोईन खान, इतवार खान, मुकेश भूप्रेमी, रविकांत शर्मा, नरेन्द्र चौधरी, भूपेश शर्मा, संदीप जैन मौजूद थे।
पति-पत्नी ने एक साथ किया रक्तदान शिविर में एक दम्पती जोड़े ने एक साथ रक्तदान किया। वहीं कई ऐसे रक्तदाता भी पहुंचे जो हमेशा रक्तदान के लिए तत्पर रहते हैं। पीजी कॉलेज के व्याख्याता डॉ.मधुमुकुल चतुर्वेदी ने 51वीं बार तथा गाइड पंकज जोशी ने 41वीं बार रक्तदान किया। तो कई ऐसे युवा भी थे, जिन्होंने पहली बार रक्तदान किया। लविश भारद्वाज ने 4 फरवरी को 18 साल की उम्र पूरी की और दूसरे दिन रविवार को पहली बार रक्तदान किया।