उन्होंने बताया कि सीकर मेडिकल कॉलेज का निर्माण कार्य जारी है। चिकित्सा मंत्री ने सदन में बताया कि सीकर मेडिकल कॉलेज के अटैच जिला अस्पताल का उन्नयन एवं विस्तार का काम भी तेजी से चल रहा है। गौरतलब है कि पिछले दिनों मेडिकल कॉलेज के लिए जो जमीन की कमी चल रही थी उसे भी पूरा कर लिया गया।
अस्पताल को मिले जगह तो बन जाए मेडिकल कॉलेज
पिछली बार कांग्रेस ( Congress ) ने की थी घोषणा
पिछली कांग्रेस सरकार के समय पीपीपी मॉडल पर सीकर में मेडिकल कॉलेज खोलने की घोषणा हुई। इस दौरान भवन के लिए जमीन तय हो गई। लेकिन बीच में ही प्रदेश में सत्ता परिवर्तन होने के बाद प्रोजेक्ट ठंडे बस्ते में चला गया। इस दौरान सीकरवासियों ने लगभग आठ महीनें तक काफी आंदोलन किए। अब कांग्रेस ने स्वास्थ्य विभाग की चर्चा के दौरान फिर से सीकर मेडिकल कॉलेज की घोषणा की है।
एमसीआई पर आस
सीकर के मेडिकल कॉलेज की आस पूरी तरह एमसीआई क निरीक्षण पर टिकी है। क्योकि दो बार के निरीक्षण में सीकर मेडिकल कॉलेज मापदंडों पर खरा नहीं उतर सका। चिकित्सा विभाग इस बार एमसीआई की ओर से दो निरीक्षणों में बताई गई कमियों को पूरा कराने में जुटा हुआ है।
मेडिकल कॉलेज के अधीन ही रहेगा एसके अस्पताल
सीकर व चूरू में 50-50 बैड के नए आयुष अस्पताल
जिला अस्पतालों में आयुष की सुविधा भी मरीजों को मिल सकेगी। चिकित्सा मंत्री ने गुरुवार शाम को सीकर व चूरू मेें आयुर्वेद, होम्योपैथी, यूनानी एवं योग चिकित्सा सेवाएं एक छत के नीचे मुहैया कराने के लिए सीकर जिला मुख्यालय पर 50 बैड का नया एकीकृत आयुष चिकित्सालय खोलने की घोषणा की। इसी तर्ज पर चूरू में भी आयुष अस्पताल खुलेगा।
PM से सांसद मिले तो दुबारा घोषणा
लोकसभा चुनाव के बाद सीकर सांसद ने पीएम मोदी ( PM Modi ) से सीकर मेडिकल कॉलेज को लेकर मुलाकात की। इस दौरान पीएम मोदी ने सीकर मेडिकल कॉलेज को सहमति दी। इसके बाद भाजपा सरकार ने परिवर्तित बजट में सीकर मेडिकल कॉलेज की घोषणा कर दी। लेकिन भाजपा राज में भी यह प्रोजेक्ट धरातल पर नहीं आ सका।