नई रेल सेवा शुरू होने से जहां एक ओर कस्बे सहित पूरे शेखावाटी के लोगों में खुशी की लहर देखने को मिल रही है वहीं रींगस रेलवे स्टेशन की यात्री सुविधाएं अभी भी अधूरी है जिससे लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ा रहा है। कस्बे के लोगों द्वारा यात्री सुविधाओं को बढाने की मांग को लेकर अधिकारियों को भी ज्ञापन दिया जाएगा।
खुशखबरी: दिवाली से पहले सीकर-जयपुर के बीच दौड़ेगी ट्रेनें, रेल मंत्री 21 को करेंगे उद्घाटन
वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग से करेंगे उद्घाटन
रेल मंत्री पीयूष गोयल आज शाम 5.30 बजे वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए हरि झंडी दिखा कर रींगस से ट्रेन रवाना करेंगे। ट्रेन 09652 रींगस से रवाना होकर शाम 7.30 बजे जयपुर पहुंचेगी। इसके बाद मंगलवार से सप्ताह में छह दिन सुबह 10.30 बजे टे्रन जयपुर से रवाना होकर दो घंटे 55 मिनट में सीकर पहुंचेगी। वापसी पर दोपहर दो बजे सीकर से जयपुर के लिए रवाना होगी।