पुलिस को दी रिपोर्ट में महिला ने बताया कि वह सीकर जिले की एक ग्राम पंचायत में एलडीसी के पद पर कार्यरत है। वह अपनी रिश्तेदारी में शादी में गई थी। इस दौरान महिला के रिश्तेदार ने शादी में महिला की फोटो और वीडियो अपने मोबाइल फोन में बना ली।
आरोपी ने किसी से महिला के मोबाइल नंबर ले लिए और फोन करने लगा। आरोपी ने शादी में ली गई फोटो को एडिट कर महिला के साथ अपनी फोटो लगाकर फर्जी मैरिज सर्टिफिकेट बना लिया और महिला से मिलने का दबाव बनाने लगा।
आरोपी ने महिला को दबाव बनाकर मिलने के लिए अपने पास बुला लिया और उसे नशीला पदार्थ पिलाकर अश्लील फोटो व वीडियो बना लिए। जिसके बाद आरोपी महिला को ब्लैकमेल कर लगातार मिलने के लिए बुलाता रहा।
महिला ने जब मिलने के लिए मना कर दिया तो आरोपी ने महिला से एक लाख रुपए ले लिए। आरोपी अब महिला पर शादी करने का दबाव बना रहा है और 10 लाख रुपए मांग रहा है और परिवार को जान से मारने की धमकी दे रहा है।