इस मामले में कांग्रेस जिलाध्यक्ष सुनीता गिठाला ने कहा कि भाजपा की ओर से ईडी को चुनावी टूल के रूप में काम लिया जा रहा है। वहीं भाजपा जिलाध्यक्ष पवन मोदी ने कहा कि कांग्रेस का काम दूसरों पर ठीकरा फोड़ना ही है। वहीं पुलिस कार्रवाई के विरोध में सीकर-धोद व लोसल मार्ग तीसरे दिन भी प्रभावित रहा। इस कारण इलाके के लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा। वहीं जिले के खंडेला कस्बे की एक सरकारी स्कूल की प्रार्थना सभा में नज्म पढ़ाने की वजह से विवाद हो गया। कई संगठनों के आह्वान पर कस्बे में बाजार बंद रहे।
राजस्थान चुनाव: टोंक में अनूठा नवाचार, ‘पूज्य माताजी-पिताजी, सादर चरण स्पर्श, आपका मत अमूल्य है, इसका उपयोग करें’
राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमेटी के महासचिव एवं प्रवक्ता स्वर्णिम चतुर्वेदी ने बताया कि विरोध-प्रदर्शन में अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के सचिव एवं राजस्थान सहप्रभारी श्रीमती अमृता धवन, वीरेन्द्र सिंह राठौड़, खाद्य मंत्री प्रतापसिंह खाचरियावास, विधायक श्रीमती गंगा देवी, समेत सैकड़ो कार्यकर्ता मौजूद रहे।