scriptSikar News: मंदिर के पास मांस के अपशिष्ट पर बवाल, टीपर का कांच तोड़ा, रास्ता जाम कर किया प्रदर्शन | Ruckus Over Meat Waste Near Temple In Sikar People Protest By Blocking Road And Glass Tipper Broken | Patrika News
सीकर

Sikar News: मंदिर के पास मांस के अपशिष्ट पर बवाल, टीपर का कांच तोड़ा, रास्ता जाम कर किया प्रदर्शन

Sikar News: प्रदर्शनकारियों को समझाने का प्रयास किया गया। पर देर रात तक वे अपनी मांग पर अड़े रहे। करीब तीन घंटे प्रदर्शन के बाद आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई के आश्वासन पर मामला शांत हुआ।

सीकरJan 21, 2025 / 02:59 pm

Akshita Deora

Rajasthan News: सीकर शहर के सूरजपोल गेट के पास नगर परिषद के ऑटो टीपर से कचरा गिरने पर बवाल हो गया। हनुमानजी के मंदिर के पास गिरे कचरे में पशुओं के मांस का अपशिष्ट होने पर लोगों ने विरोध प्रदर्शन करते हुए रास्ता जाम कर दिया। समय पर अधिकारी नहीं पहुंचने पर नगर परिषद व पुलिस के खिलाफ जमकर नारे भी लगाए।
प्रदर्शनकारियों का आरोप था कि मंदिर के सामने जानबूझकर मांस डालकर धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाई गई है। ऐसे में आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की जाए। इस बीच कचरा उठाने आए दूसरे टीपर का गुस्साए लोगों ने शीशा भी तोड़ दिया।
घटना की सूचना पर एसडीएम निखिल पोद्दार, नगर परिषद आरओ महेश योगी, सदर थानाधिकारी इंद्राज मरोड़िया व कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची। प्रदर्शनकारियों को समझाने का प्रयास किया गया। पर देर रात तक वे अपनी मांग पर अड़े रहे। करीब तीन घंटे प्रदर्शन के बाद आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई के आश्वासन पर मामला शांत हुआ।
यह भी पढ़ें

हलवाई की भट्टी से टकराई बेकाबू कार फिर इलेक्ट्रॉनिक सामानों की दुकान में जा घुसी, कार के नीचे दब गई बुजर्ग महिला

प्रदर्शन के दौरान घंटाघर से जाट बाजार व अजमेर स्टैंड इलाके में लंबा जाम लग गया। जानकारी के अनुसार कचरे से भरा ऑटो टीपर जाट बाजार से अजमेर स्टैंड की तरफ जा रहा था। तभी सूरजपोल गेट के सामने मंदिर के पास टीपर से कचरा गिर गया। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है।

Hindi News / Sikar / Sikar News: मंदिर के पास मांस के अपशिष्ट पर बवाल, टीपर का कांच तोड़ा, रास्ता जाम कर किया प्रदर्शन

ट्रेंडिंग वीडियो