प्रदर्शनकारियों का आरोप था कि मंदिर के सामने जानबूझकर मांस डालकर धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाई गई है। ऐसे में आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की जाए। इस बीच कचरा उठाने आए दूसरे टीपर का गुस्साए लोगों ने शीशा भी तोड़ दिया।
घटना की सूचना पर एसडीएम निखिल पोद्दार, नगर परिषद आरओ महेश योगी, सदर थानाधिकारी इंद्राज मरोड़िया व कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची। प्रदर्शनकारियों को समझाने का प्रयास किया गया। पर देर रात तक वे अपनी मांग पर अड़े रहे। करीब तीन घंटे प्रदर्शन के बाद आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई के आश्वासन पर मामला शांत हुआ।
प्रदर्शन के दौरान घंटाघर से जाट बाजार व अजमेर स्टैंड इलाके में लंबा जाम लग गया। जानकारी के अनुसार कचरे से भरा ऑटो टीपर जाट बाजार से अजमेर स्टैंड की तरफ जा रहा था। तभी सूरजपोल गेट के सामने मंदिर के पास टीपर से कचरा गिर गया। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है।