एकादशी पर हुआ था हादसा, कांग्रेस विधायकों में मतभेद
गौरतलब है कि आठ अगस्त को एकादशी पर खाटूश्यामजी में सुबह मंदिर के पट खुलते ही भगदड़ मच गई थी। जिसमें तीन महिलाओं की मौत व चार जने घायल हो गए थे। घटना को लेकर कांग्रेस विधायकों में ही मतभेद सामने आए थे। दांतारामगढ़ विधायक चौधरी विरेन्द्र सिंह ने जहां घटना में मंदिर कमेटी को दोषी मानते हुए खाटूश्यामजी में विरोध प्रदर्शन किया था। वहीं, उन्हीं की सरकार के मंत्री प्रतापसिंह खाचरियावास व राजेन्द्र गुढा मंदिर कमेटी का पक्ष लेकर चौधरी विरेन्द्र सिंह के प्रदर्शन को गलत ठहरा चुके हैं।
भाजपा सांसद ने भी उठाए थे सवाल, माकपा भी कर चुकी है प्रदर्शन
इधर, घटना में भाजपा सांसद सुमेधानंद सरस्वती मुख्यमंत्री अशोक गहलोत व चौधरी विरेन्द्र सिंह को निशाने पर ले चुके हैं। घटना के बाद खाटूश्यामजी पहुंचे सांसद ने कहा था कि उस मुख्यमंत्री से निष्पक्ष जांच की क्या उम्मीद की जा सकती है जिसके विधायक ही मंदिर कमेटी का ताला तोड़कर खाटूश्यामजी में अव्यवस्था फैलाते हैं। इधर, घटना के विरोध में माकपा भी मंदिर कमेटी के खिलाफ प्रदर्शन कर चुकी है।