scriptखाटू श्याम जी के भक्तों के लिए अच्छी खबर, चलेगी स्पेशल ट्रेन, इन स्टेशनों पर होगा ठहराव | Rewari - Ringas special train will run for the devotees of Khatu Shyam ji. | Patrika News
सीकर

खाटू श्याम जी के भक्तों के लिए अच्छी खबर, चलेगी स्पेशल ट्रेन, इन स्टेशनों पर होगा ठहराव

बाबा श्याम के भक्तों के लिए रेलवे स्पेशल ट्रेन चलाएगा। रेवाड़ी से रींगस तक की ये ट्रेन चार जून से संचालित होगी। जिसका ठहराव कुंड, काठूवास, अटेली, नारनौल, अमरपुर, जोरासी, निजामपुर, डाबला, मांवडा, नीम का थाना, कावंट व श्रीमाधोपुर स्टेशनों पर होगा।

सीकरMay 01, 2024 / 08:14 pm

Kamlesh Sharma

सीकर। बाबा श्याम के भक्तों के लिए रेलवे स्पेशल ट्रेन चलाएगा। रेवाड़ी से रींगस तक की ये ट्रेन चार जून से संचालित होगी। जिसका ठहराव कुंड, काठूवास, अटेली, नारनौल, अमरपुर, जोरासी, निजामपुर, डाबला, मांवडा, नीम का थाना, कावंट व श्रीमाधोपुर स्टेशनों पर होगा।
उत्तर पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसम्पर्क अधिकारी कैप्टन शशि किरण ने बताया कि रेवाड़ी-रींगस स्पेशल रेलसेवा (09637) 4,5,11,12,18,19,23,25 व 26 मई को रेवाड़ी से 11.40 बजे रवाना होकर 14.40 बजे रींगस पहुंचेगी।

इसी प्रकार गाडी संख्या 09638 रींगस-रेवाड़ी स्पेशल रेलसेवा उन्हीं दिनों में 3 बजे रवाना होकर 6.20 बजे रेवाड़ी पहुंचेगी। रेल में द्वितीय साधारण श्रेणी के आठ व गार्ड श्रेणी के दो डिब्बों सहित कुल 10 डिब्बे होंगे।

Hindi News / Sikar / खाटू श्याम जी के भक्तों के लिए अच्छी खबर, चलेगी स्पेशल ट्रेन, इन स्टेशनों पर होगा ठहराव

ट्रेंडिंग वीडियो