20 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

राजू ठेहट हत्याकांड: पुलिस नहीं जोड़ पाई आगे की कडिय़ां

-गिरफ्तार आरोपियों को आज किया जाएगा कोर्ट में पेश

2 min read
Google source verification

सीकर. हिस्ट्रीशीटर राजू ठेहट हत्याकांड में पुलिस रोहित गोदारा से आगे की कडिय़ां नहीं जोड़ पा रही है। अब तक गिरफ्तार आरोपियों से पुलिस को हत्याकांड की योजना की मुख्य योजना बनाने वालों के तथ्य नहीं मिले हैं। अभी तक यह भी पता नहीं चल पाया है कि हत्या की वारदात को अंजाम देने के लिए विदेश हथियार सीकर कैसे पहुंचे। हालाकि पुलिस इन हरियाणा के शूटर्स को मदद पहुंचाने वाले व इनसे सम्पर्क में रहने वाले कई लोगों को पूछताछ के लिए थाने लाई है। गिरफ्तार आरोपियों को सोमवार को फिर न्यायालय में पेश किया जाएगा।पुलिस सूत्रों के अनुसार अब तक की जांच में सामने आया है कि शूटर्स के सम्पर्क में नीमकाथाना के जोरावाली ढाणी निवासी मनीष उर्फ बच्चिया जाट (25) पुत्र पप्पुराम व खंडेला के बामरडा जोहडा निवासी विक्रम गुर्जर पुत्र कालूराम गुर्जर ही थे। हरियाणा के ढाढवा निवासी सतीश मेघवाल पुत्र महीपाल तथा जतिन पुत्र रतन सिंह को हथियार इन्होंने ही उपलब्ध करवाए थे। हालांकि पुलिस ने इस मामले में पैसा डालने, फेसबुक आइडी चलाने और नाम की सिम देने वाले तीन लोगों को बीकानेर जिले से गिरफ्तार किया है। इनसे सम्पर्क रखने वाले कुछ लोग पुलिस के राडार पर है। पुलिस उनकी तलाश कर रही है।

पिपराली रोड पर पुलिस की सक्रियता: एसपी उतरे सड़क पर

सीकर. शहर में बढ़ते अपराधों को रोकने के लिए पुलिस सक्रिय हो गई है। अपराध में पावर बाइक के बढ़ते उपयोग को रोकने के लिए रविवार शाम पुलिस अधीक्षक कुंवर राष्ट्रदीप स्वयं जाब्ते के साथ पिपराली रोड पर उतर गए। एसपी के निर्देश पर अभियान चलाकर यहां से दो दर्जन से अधिक पावर बाइक जब्त की गई। इसके साथ ही कैफे पर सर्च के साथ संदिग्ध लोगों से पूछताछ की गई। पुलिस की इस कार्रवाई से हड़कंप सा मच गया। एसपी के नेतृत्व में डीवाईएसपी शहर विरेन्द्र शर्मा, उद्योग नगर व यातायात पुलिस के जाब्ते के साथ क्यूआरटी की टीम ने भी पिपराली रोड पर मार्च किया। इस दौरान उधर से गुजरने वाली प्रत्येक पावर बाइक की जांच की गई। कागजात नहीं होने पर पावर बाइक को जब्त किया गया। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि ज्यादातर कोचिंग संस्थान पीपराली रोड पर ही है। पावर बाइक पर स्टंड व साइलेंसर को बदलकर जनता को परेशान करने की लगातार शिकायत मिल रही है। ऐसे में पुलिस ने यहां पर सर्च अभियान चलाया है। पुलिस अधीक्षक कुंवर राष्ट्रदीप ने बताया कि पीपराली रोड पर पुलिस लगातार अलग-अलग तरीके से कार्रवाई कर रही है। पिछली बार हुक्का बार के खिलाफ भी पुलिस ने अभियान चलाया था। जिसके तहत हुक्का बार वालों को सख्त निर्देश भी दिए थे। इसी के तहत आज पावर बाइक के खिलाफ अभियान चलाया। कई बार शिकायतें आई है कि पढऩे वाले बच्चे पावर बाइक से स्टंट करते हैं, जिससे दुर्घटना का अंदेशा बना रहता है। पुलिस का यह सर्च अभियान आगे की जारी रहेगा।

जयपुर से आई ठेहट की हत्या के लिए कार

सीकर. हिस्ट्रीशीटर राजू ठेहट हत्याकांड में आरोपियों को क्रेट कार उपलब्ध करवाने वाले आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। गिरफ्तार आरोपी जयपुर जिले के अमरसर थाना इलाके के लखावाली ढाणी का निवासी मुकेश उर्फ बुल्लू पुत्र तानाराम हरितवाल जाट है। मुकेश उर्फ बुल्लू गिरफ्तार आरोपी मनीष उर्फ बच्चिया का मिलने वाला है। वारदात के लिए मनीष को क्रेटा कार मुकेश उर्फ बुल्लू ने ही उपलब्ध करवाई थी। पुलिस आरोपी से पूछताछ कर रही है। वहीं इस वारदात में सीकर के बाद बीकानेर और जयपुर के तार जुडऩे से आशंका है कि हत्या की योजना बड़े स्तर पर कई अपराधियों ने मिलकर तैयार की थी, लेकिन यह योजना किसके इसारे पर तैयार की गई थी। इसके तार अभी नहीं खुल पाए हैं।