आदित्य ने बताया कि आईपीएल के बाद चोट के कारण लगभग डेढ़ वर्ष तक राष्ट्रीय क्रिकेट से बाहर रहा। इस दौरान फिर से इन्ट्री के लिए काफी संघर्ष करना पड़ा। पापा व मां आत्मविश्वास बढ़ाया।
अंडर 19 टीम में जगह बनाने वाले दिव्य गजराज का कहना है कि मेरा चयन टीम एसबीएस को समर्पित है। उन्होंने सफलता का श्रेय एसबीएस एकेडमी के निदेशक,मां व पिता को दिया है।
क्रिकेट एकेडमी संचालक विजेंद्र पचार का कहना है कि आरसीए विवाद से खिलाडिय़ों का नुकसान हुआ है। कई खिलाड़ी ओवरएज हो गए। आदित्य गढ़वाल व गजराज के चयन से जिले का मान बढ़ा है।