राजस्थान में यहां सीसीटीवी में कैद हुआ पैंथर, दहशत में लोग, वन विभाग अलर्ट
धोद, श्रीमाधोपुर, पिपराली, लक्ष्मणगढ़ में लॉटरी कल
पंचायत चुनाव में आरक्षण के गणित को लेकर लॉटरी की कवायद शनिवार को भी होगी। एसडीएम धोद राजपाल यादव ने बताया कि पंचायत समिति धोद की ग्राम पंचायत के सरपंच एवं र्वाड पंच के र्निवाचन क्षेत्रों में एससी, एसटी, ओबीसी, महिलाओं के पदों के लिए आरक्षण लॉटरी शनिवार सुबह साढ़े दस बजे जिला परिषद सभागार में निकाली जाएगी। पिपराली पंचायत समिति इलाके की ग्राम पंचायतों की लॉटरी शनिवार सुबह ग्यारह बजे कलक्ट्रेट सभागार में निकाली जाएगी। श्रीमाधोपुर व अजीतगढ़ इलाके की ग्राम पंचायतों की लॉटरी भी शनिवार को निकलेगी। उपखंड अधिकारी लक्ष्मीकांत गुप्ता ने बताया कि सुबह साढ़े 10 बजे से ढाई बजे तक लॉटरी निकाली जाएगी।