पिछले दो महीने में तीन करोड़ से अधिक की स्वीकृति जारी हुई है। चुनावी साल में जनप्रतिनिधियों ने विकास कार्यो के उद्घाटन व शिलान्यास का कलैण्डर ही तैयार कर लिया है। सत्ता पक्ष के विधायक जहां राज्य सरकार स्तर पर लंबित प्रोजेक्टों को लेकर संगठन पदाधिकारी व मंत्रियों पर दवाब बना रहे है। दूसरी तरफ विपक्ष सुराज संकल्प यात्रा के मुद्दों को लेकर जनता के बीच जाने की तैयारी में है।
इन मुद्दों पर अब भी चुप्पी
-कुम्भराम लिफ्ट परियोजना
-उपखंड महाविद्यालयों पर कॉलेज
-शेखावाटी संभाग
-हर्ष पर्वत का विकास
-शेखावाटी ट्यूरिज्म सर्किट
विकास के श्रेय को लेकर आरोप प्रत्यारोप
विधानसभा चुनावों के नजदीक आते ही विकास के श्रेय को लेकर आरोप-प्रत्यारोप की राजनीति भी शुरू हो गई है। सबसे ज्यादा लक्ष्मणगढ़, श्रीमाधोपुर व दांतारामगढ़ विधानसभा क्षेत्र में हो रहे हैं। वहीं सीकर, खंडेला व फतेहपुर विधानसभा क्षेत्र में विधायक खुद के कार्यो के जरिए विपक्ष को निशाना बना रहे है।
ज्यादा जोर सड़क व पेयजल पर
जनप्रतिनिधियों का सबसे ज्यादा जोर सड़क व पेयजल प्रोजेक्टों के उद्घाटन व शिलान्यास पर है। वहीं स्कूलों में चारदीवारी, फर्नीचर व खेल मैदान सहित अन्य विकास कार्यो के उद्घाटन किए गए है। पिछले एक महीने में सीकर विधानसभा क्षेत्र में 15, धोद में 13, लक्ष्मणगढ़ में 17, खंडेला व सात एवं श्रीमाधोपुर में छह उद्घाटन व शिलान्यास कार्यक्रम हुए।
अब भुनाएंगे योजनाओं को
चुनावी साल में जनप्रतिनिधि श्रेय लेने का कोई भी मौका नहीं छोड़ रहे है। विधायकों ने अपने बूथ कार्यकर्ताओं के जरिए सरकार की विभिन्न योजनाओं की लाभार्थियों की सूची भी बना ली है। वह हर कार्यक्रम में योजनाओं के जरिए मिले फायदे को भी अपनी उपलब्धि गिनवार है।