दुनिया का पहला ऐसा मंदिर, जहां देवता के केवल शीश की होती है पूजा, नववर्ष पर करें दुर्लभ दर्शन
मुर्गी फार्म मालिक सागरमल ने बताया कि सुबह करीब सात बजे वो मुर्गियों को दाना डाल रहा था कि अचानक ही उसे टिनशेड के नीचे लगे छप्परनुमा पोश में आग लगती दिखाई दी वह बाहर आया और पानी की बाल्टियां लेकर आग बूझाने का प्रयास किया पर आग पर काबू नहीं पा सका।
समूह में दिखे तो अब होगी गिरफ्तारी, सोशल साइट पर भी पुलिस की पैनी नजर
देखते ही देखते 150 फीट लंबे व 32 फीट चौड़े फार्म को आग ने अपनी चपेट में ले लिया। आग लगने से तीन हजार चार सौ साठ मुर्गी के बच्चे, 25 कट्टे दाना, दाना डालने के प्लास्टिक के बर्तन, पानी के लिए रखे प्लास्टिक के ड्रम, तिरपाल, चालनी, इन्वेटर सहित लाखों रूपयों का समान जलकर राख हो गया। सूचना पर पुलिस भी मौके पर घटना की जानकारी ली।