scriptराजस्थान में भीषण सड़क हादसा, पुलिस जीप पर पलटा ट्रेलर, 3 पुलिसकर्मियों की दर्दनाक मौत | Rajasthan Accident: Trailer overturns on police jeep in Sikar, 2 policemen killed | Patrika News
सीकर

राजस्थान में भीषण सड़क हादसा, पुलिस जीप पर पलटा ट्रेलर, 3 पुलिसकर्मियों की दर्दनाक मौत

Rajasthan Accident: घटना की सूचना मिलने के बाद अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक गिरधारी लाल शर्मा और उप अधीक्षक अनुज डाल मौके पर पहुंचे।

सीकरApr 23, 2024 / 01:57 pm

Rakesh Mishra

Rajasthan Sikar Accident: राजस्थान के सीकर से इस वक्त बड़ी खबर आ रही है। यहां रामपुरा घाटी में दर्दनाक हादसा हुआ है। इस हादसे में 3 पुलिसकर्मियों की मौत हो गई। बता दें कि एक ओवरलोड ट्रेलर के पुलिस जीप पर पलट जाने के चलते ये हादसा हुआ।
घटना की सूचना मिलने के बाद अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक गिरधारी लाल शर्मा और उप अधीक्षक अनुज डाल मौके पर पहुंचे। मृतक की पहचान हैडकांस्टेबल शीशराम, कांस्टेबल महिपाल और भंवरलाल के रूप में हुई है। वहीं हादसे के बाद पुलिस जीप चकनाचूर हो गई। बता दें कि हादसे में हैडकांस्टेबल शीशराम गंभीर रूप से घायल हो गए थे। उन्होंने कोटपुतली के अस्पताल में दम तोड़ दिया। दरअसल ये ट्रेलर रामपुरा की तरफ से आ रहा था। ट्रेलर को ओवरलोड देख पुलिस जीप के चालक ने गाड़ी को साइड में रोक दिया, लेकिन इसी दौरान ओवरलोड ट्रेलर के चालक ने अपना संतुलन खो दिया और ट्रेलर जीप पर पलट गया। हादसा इतना भीषण था कि पुलिस जीप पापड़ की तरफ सड़क पर चिपक गई। इस हादसे में दो कांस्टेबल की तो मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई थी।
गौरतलब है कि सोमवार को खाटूश्यामजी कस्बे में रींगस रोड नगर पालिका के पास रिक्शा और कार की टक्कर के बाद ई रिक्शा के नीचे दबने से 3 साल की मासूम बच्ची की मौके पर मौत हो गई। वहीं मासूम की मां समेत 6 लोग घायल हो गए। घायलों का उपजिला अस्पताल में भर्ती करवाया गया।
पुलिस ने बताया कि सोमवार सुबह कस्बे के गुणगान नगर की ओर से आ रहे ई रिक्शे ने डायवर्जन से गाड़ी तोरण द्वार की ओर घुमाई तभी रींगस की तरफ से आ रही कार से टक्कर हो गई। टक्कर लगते ही ई रिक्शा में बैठी सवारियों की चीख सुनते ही आसपास के दुकानदार व लोग पहुंचे और जल्दी से एबुलेंस की सहायता से घायलों को अस्पताल पहुंचाया।

Home / Sikar / राजस्थान में भीषण सड़क हादसा, पुलिस जीप पर पलटा ट्रेलर, 3 पुलिसकर्मियों की दर्दनाक मौत

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो