मीटिंग में कलक्टर बोले अतिक्रमण नहीं हटा सकते तो एसपी के साथ मुझे उतरना होगा
यह है मामला…
पार्षद मनीष व सीताराम दानोदिया सभापति जीवण खां के पास गए थे। उनहोंने बताया कि वार्ड में चार लागों को डेंगू हो गया था। तब उन्होंने वार्ड में फॉगिंग कराने व सफाई करवा कर वार्ड से कचरा उठवाने की मांग की। लोग बीमार हो रहे हैं। उनका कहना है कि इसी बात को लेकर उनके बीच में कहासुनी हो गई। सभापति ने उनसे कहा कि मेरे लिए एक वार्ड नहीं है, 65 पार्षद है। कचरा उठाने के लिए इतनी गाडिय़ों की व्यवस्था नहीं है। सीताराम दानोदिया ने बताया कि वे आक्रोशित होकर दुव्र्यहार करने लगे। इसके बाद जातिसूचक शब्दों का प्रयोग करते हुए भगा दिया। 5 दिसम्बर को सीकर बंद था। दोपहर को काफी संख्या में लोग नगरपरिषद में सभापति से बात करने पहुंचे। वे नहीं मिले तो उन्होंने कुर्सी पर पोस्टर चस्पा कर दिया। जीवण खां की गिरफ्तारी को लेकर काफी संख्या में लोग पहुंचे।