लोकसभा सीट पर इंडिया गठबंधन के प्रत्याशी अमराराम ने भी मंगलवार को नामांकन दाखिल किया है। नामांकन के बाद कृषि मंडी में जनसभा शुरू हो गई है। सभा में पूर्व सीएम अशोक गहलोत, प्रदेश कांग्रेस के प्रभारी रंधावा, प्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रदेशाध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा, वृंदा करात सहित माकपा-कांग्रेस के कई नेता मौजूद रहेंगे। सीपीआइएम जिला कमेटी के बृजसुंदर जांगिड़ ने बताया कि सुबह 11 बजे से नामांकन सभा शुरू होगी।