scriptग्रामीणों के जज्बे से जिले में जल रही शिक्षा की ज्योत, पत्रिका के नींव अभियान से बदले सरकारी स्कूलों के हालात… | number of students increase in govt school in sikar | Patrika News
सीकर

ग्रामीणों के जज्बे से जिले में जल रही शिक्षा की ज्योत, पत्रिका के नींव अभियान से बदले सरकारी स्कूलों के हालात…

ग्रामीणों के जज्बे ने सीकर जिले के सरकारी स्कूलों की हालत बदल दी है। प्रदेश में सबसे ज्यादा वाहन सुविधा से लगभग 500 स्कूल जुड़ गए हैं।

सीकरAug 11, 2017 / 03:33 pm

vishwanath saini

sikar news
सीकर.

ग्रामीणों के जज्बे ने सीकर जिले के सरकारी स्कूलों की हालत बदल दी है। प्रदेश में सबसे ज्यादा वाहन सुविधा से लगभग 500 स्कूल जुड़ गए हैं। इन स्कूलों में निजी स्कूलों की तरह बच्चे वाहनों में बैठकर आते हैं। इसका परिणाम यह हुआ है कि सरकारी स्कूलों के दामन पर लगे कमजोर नामांकन के दाग को धो दिया। हालत यह है कि वाहनों का खर्च ग्रामीण खुद उठाते हैं। इसका असर सीधे तौर पर स्कूल के परिणाम और गुणवत्ता पर भी पड़ा है। सीकर जिले में पिछले चार वर्ष तक महज 15 स्कूलों में वाहन सुविधा थी, लेकिन राजस्थान पत्रिका के नींव अभियान के बाद गांव-ढाणियों में हालत बदले और खुद ग्रामीण शिक्षा मंदिरों की हालत बदलने निकल पड़े।

ऐसे होता है व्यवस्थाओं का संचालन


स्कूलों में बस सहित अन्य सुविधाओं के नियमित संचालन के लिए एक कमेटी बनी हुई है। कई स्थानों पर नियमित रूप से कमेटी में शामिल भामाशाह सहयोग राशि देते है। कई गांवों में कमेटी सदस्य गांव के सहयोग से चन्दा एकत्रित करते है। जिन गांवों के स्कूलों में हालात बदले है वहां के पे्ररक शिक्षकों का भी बदलाव में बड़ा रोल रहा है, जिसका सभी ने प्रशंसा की है।

49 हजार का बढ़ा नामांकन


सरकारी स्कूलों में पत्रिका के नींव अभियान के बाद लगभग 49 हजार का नामांकन बढ़ा है। वहीं कई स्कूलों में प्रोजेक्टर से पढ़ाई व बच्चों के साथ शिक्षकों का डे्रस कोर्ड अनिवार्य कर दिया गया है। नवाचार करने वाले स्कूलों में गारिण्डा, लालासी, कूदन, तारपुरा, बाड़लवास, भूदोली, नेवटिया फतेहपुर, रोलसाहबसर, भढ़ाडर, पलासरा, रानोली, रूपगढ़, हमीरपुरा, बल्लूपुरा, बोसाना, सहित अन्य स्कूल शामिल हैं।
मॉडल के तौर स्कूलों को कर रहे पेश


&जनसहभागिता के मामले में जुलाई माह तक सीकर प्रदेश में पहले पायदान पर है। यहां लगभग 500 से अधिक सरकारी स्कूलों में अभिभावक, ग्रामीण व शिक्षकों के सहयोग से बसों का संचालन किया जा रहा है। इस पहल को दूसरे गांवों के स्कूलों में मॉडल के तौर पर पेश किया जा रहा है। रोहिताश गोदारा, एडीपीसी रमसा
प्रदेश के दूसरे जिले पिछड़े


स्कूलों में बस संचालन के मामले में प्रदेश के अन्य जिले काफी पिछड़े हुए है। जयपुर, उदयपुर, कोटा, भीलवाड़ा व अजमेर सहित अन्य जिले टॉप 20 से नीचे के पायदान है। आखिरी पायदान पर बांसवाड़ा, डूंगरपुर व पाली सहित अन्य जिले हैं।

Hindi News / Sikar / ग्रामीणों के जज्बे से जिले में जल रही शिक्षा की ज्योत, पत्रिका के नींव अभियान से बदले सरकारी स्कूलों के हालात…

ट्रेंडिंग वीडियो