scriptअब मौसम का ट्रिपल अटैक, नया पश्चिमी विक्षोभ होगा सक्रिय, 3 दिन तक होगी बारिश, नया अलर्ट जारी | Now triple attack of weather, new western disturbance will be active, rain for 3 days | Patrika News
सीकर

अब मौसम का ट्रिपल अटैक, नया पश्चिमी विक्षोभ होगा सक्रिय, 3 दिन तक होगी बारिश, नया अलर्ट जारी

मौसम केन्द्र जयपुर के अनुसार चौबीस घंटे के दौरान नया पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होगा। जिसके कारण सर्दी बढ़ जाएगी।

सीकरJan 16, 2024 / 09:53 am

Rakesh Mishra

triple_attack_of_weather.jpg
मौसम केन्द्र जयपुर के अनुसार चौबीस घंटे के दौरान नया पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होगा। जिसके कारण सर्दी बढ़ जाएगी। पूर्वानुमान के अनुसार 19 जनवरी तक प्रदेश के कई जिलों में शीतलहर और कोहरे का यलो अलर्ट है। इससे एक बार फिर बर्फीली हवाओं का सामना करना पड़ेगा। वहीं 17, 18 जनवरी को कई जिलों में घने कोहरे का अलर्ट जारी किया गया है।
इस बीच भारत मौसम विज्ञान विभाग के ताजा पूर्वानुमान ने और चिंता बढ़ा दी है। इसके मुताबिक हिमालयी इलाके में पश्चिमी विक्षोभ आज से अपना असर दिखाने वाला है। ऐसे में जम्मू-कश्मीर, हिमाचल प्रदेश, और उत्तराखंड में हल्की बारिश और बर्फबारी का अनुमान है। इसके अलावा बिहार, झारखंड, छत्तीसगढ़, ओडिशा, पश्चिम बंगाल और सिक्किम में भी 16 जनवरी से 18 जनवरी के बीच बारिश होने की संभावना है।
फिलहाल हिमालय के तराई क्षेत्रों में पश्चिमी विक्षोभ का असर खत्म होने के साथ ही मौसम में बदलाव आ गया। खिली धूप और हवाओं की उत्तरी हवाओं का दवाब कम होने से मौसम केन्द्रों पर तापमान में उतार-चढ़ाव दर्ज किया जा रहा है। मौसम विभाग ने अगले चार दिन के लिए सीकर, चूरू व झुंझुनूं जिले में शीतलहर के साथ कोहरे का यलो अलर्ट जारी किया गया। सीकर में सोमवार सुबह से मौसम बदल गया।
यह भी पढ़ें

सावधानः आ रहा है खतरनाक नया पश्चिमी विक्षोभ, बेहाल करेगा 16, 17, 18 जनवरी को मौसम

धूप में तल्खी के कारण सर्दी से काफी हद तक राहत रही। दोपहर बाद आंशिक बादल छाए और उत्तरपूर्वी हवाएं चलने से नमी बढ़ी। जिससे एक बार बारिश के आसार के बने। शाम को सर्दी बढ़ गई। फतेहपुर में अधिकतम तापमान 23.5 डिग्री व न्यूनतम तापमान 0.4 डिग्री और सीकर में अधिकतम तापमान 23 डिग्री व न्यूनतम तापमान 3 डिग्री दर्ज किया गया।

Hindi News / Sikar / अब मौसम का ट्रिपल अटैक, नया पश्चिमी विक्षोभ होगा सक्रिय, 3 दिन तक होगी बारिश, नया अलर्ट जारी

ट्रेंडिंग वीडियो