
अटल सेवा केन्द्रों में रोजाना चक्कर लगा रहे ग्रामीण, नही बन रहे मनरेगा जाबकार्ड
बावड. खण्डेला पंचायत समिति क्षेत्र के अन्तर्गत आने वाले ग्राम पंचायतों के नरेगा में काम करने वाले धारक व नये नाम जुड़वाने वाले लोग जॉब कार्ड बनवाने के लिए अटल सेवा केन्द्रों में रोजाना चक्कर लगा रहे है। लेकिन केन्द्रों में जॉब कार्ड की डायरियां नही होने से लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। ठीकरिया व मलिकपुर एवं बावड़ी के ठीकरिया व मलिकपुर एवं बावड़ी के लोगो ने बताया कि पंचायत समिति के अन्तर्गत आने वाली ग्राम पंचायतों के अटल सेवा केन्द्रों में करीब ढेड ढेड सौ नये जोब कोर्ड ही पहुंचे हैं। जबकि मलिकपुर ग्राम पंचायत में पुराने जोब कार्डों की संख्या 570, ग्राम पंचायत ठीकरिया में पुराने जोब कार्ड लगभग 832 हैं, ग्राम पंचायत लाखनी में पुराने जोब कार्ड करीब 495, ग्राम पंचायत बावड़ी में पुराने जोबकार्ड 773 हैं।
मलिकपुर सरपंच धूडसिंह रूलानियां ने बताया कि मलिकपुर पंचायत में ढेड सौ नयी जोब कार्ड डायरी आई थी जिनकों वितरण कर दी गई हैं। लेकिन नयी डायरी बनाने के लिए हमेशा लोग चक्कर काटते हैं। तथा पंचायत में जोबकार्ड की नयी डायरी उपलब्ध होते ही शेष बचे लोगों को डायरी बनाई जायेगी। कैलाश बाजिया व पूर्व वार्ड पंच मोहन लाल सबल ने बताया कि जोब कार्ड की नयी डायरीयां कम उपलब्ध हुई हैं।
जिससे कुछ लोगो के तो जोब कार्ड की नयी डायरीयां बना दी। लेकिन शेष बचे नरेगा में काम करने वाले पुराने लोग एवं नया नाम जुड़वाने वाले लोगों को जोब कार्ड की नयी डायरी उपलब्ध नहीं होने से करीब एक माह से जोब कार्ड नहीं बने रहे हैं। ऐसे में कई लोगों को अपने अपने अटल सेवा केन्द्रों के चक्कर लगाना पड़ रहा हैं।
Published on:
19 Jun 2018 11:38 am

बड़ी खबरें
View Allसीकर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
