नवलगढ़ विधायक डॉ. राजकुमार शर्मा ने आगे बढ़ाई तारीख
विधायक राजकुमार शर्मा इस्तीफा देने के लिए शुक्रवार को विधानसभा पहुंचे। लेकिन विधानसभा अध्यक्ष और सचिव के जयपुर से बाहर होने के चलते वे इस्तीफा नहीं दे पाए। उन्होंने कहा कि अब 1 जनवरी को इस्तीफा देंगे। इससे पहले उïन्होंने पत्रकार वार्ता में कहा कि हड़ताल में विफल होने के लिए चिकित्सा मंत्री कालीचरण सराफ को इस्तीफा देना चाहिए। विधायक शर्मा ने कहा कि चिकित्सा मंत्री के भडक़ाऊ बयानों के बाद डॉक्टर हड़ताल पर गए थे। 12 नवंबर को समझौता करने के बाद भी चिकित्सा मंत्री ने 12 डॉक्टर नेताओं के दूर तबादले कर दिए। इसके बाद फिर 18 दिन बाद फिर वही समझौता लागू कर दिया।
… तो मुख्यमंत्री बनेंगे राजस्थान के ये विधायक, इस्तीफा सौंपने की भी तैयारी
इस्तीफा तो देंगे, लेकिन चुनाव भी लड़ेंगे
जब विधायक से पूछा गया कि इस्तीफा देने के बाद उपचुनाव लड़ेंगे तो तपाक से बोले कि मैं चुनाव क्यों नहीं लड़ सकता? उन्होंंने कहा कि वे इस्तीफा देने के बाद जनता के लिए चुनाव लड़ेंगे और जनता के लिए ही इस्तीफा दे रहे हैं। विधायक ने डॉक्टर नेता अजय चौधरी पर सवाल उठाये और कहा कि चौधरी ने खुद का तबादला तो सीकर करा लिया बाकी 11 डॉक्टरों को अकेला क्यों छोड़ दिया।
सीकर में तनाव : देर रात युवक ने तोड़ा दम, दूसरे दिन भी लोग हैं दहशत में, भारी पुलिस बल तैनात
म्हारो गोविंद मूवी में बनेंगे सीएम पूर्व मंत्री चिकित्सा व वर्तमान में झुंझुनूं जिले की नवलगढ़ विधानसभा क्षेत्र से निर्दलीय विधायक डॉ. राजकुमार शर्मा ने बताया कि रविवार दोपहर एक बजे सीकर के नवलगढ़ के पौदार कॉलेज में राजस्थानी फिल्म म्हारो गोविंद की शूटिंग होगी, जिसमें वे राजस्थान के मुख्यमंत्री के रूप में अभिनय करते दिखाई देंगे। उन पर रविवार को पौदार कॉलेज में मुख्यमंत्री के रूप में लोगों को बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ का संदेश देने के सीन फिल्माए जाएंगे।