National Girl Child Day 2025: राजस्थान के फतेहपुर कस्बे की छवि शर्मा ने अल्पायु में ही अमेरिका की विश्व प्रसिद्ध यूनिवर्सिटी डयूक से शिक्षा प्राप्त की और मात्र 24 वर्ष की उम्र में ही उसे 1.5 करोड़ का सालान पैकेज मिल रहा है। छवि के पिता एडवोकेट नरेश शर्मा ने बताया कि छवि ने एनआईटी सूरत से इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग की डिग्री प्राप्त की और देश में अमेरिकन एक्सप्रेस, एमजी मोटर्स, ऐसेंचर,मर्सिडीज बैंज आदि कम्पनियों में काम किया।
नौकरी के दौरान भी छवि ने जीआरई, टोफिल आदि परीक्षाओं की भी तैयारी की। उसका उच्च शिक्षा के लिए पेनसिलवेनिया अमेरिका स्थित डयूक यूनिवर्सिटी सहित अमेरिका की चार अन्य संस्थाओं में चयन हुआ परन्तु उसने डूयूक यूनिवर्सिटी से मास्टर इन क्वानंटिटीव मैनेजमेंट में दाखिला लिया। छवि को राज्य सरकार की 50 लाख की स्कालरशिप मिली तथा मात्र 23 साल की उम्र में उसने अमेरिका से एमएस की डिग्री प्राप्त की।
डयूक यनिवर्सिटी में अध्ययन के दौरान ही उसका नौकरी के लिए चयन विश्व प्रसिद्ध अमेरिकन कम्पनी माइक्रोसॉफ्ट लिंक्डइन में हुआ, जहां वह कम्पनी के सिलिकोन वैली स्थित हैड आफिस में डाटा सांइटिस्ट का कार्य कर रही है। छवि ने बताया कि विश्व प्रसिद्ध कम्पनी मेटा फेसबुक की एक प्रतियोगिता में उसने द्वितीय स्थान प्राप्त किया और इनाम जीता। उसकी छोटी बहन छाया शर्मा ने भी आईआईटी मद्रास से बीटेक की डिग्री हासिल की और वर्तमान में एमएनसी कम्पनी में उच्च पद पर कार्य कर रही है।
पिता नरेश शर्मा ने बताया कि उनके परिवार में किसी ने भी इससे पहले राज्य से बाहर शिक्षा हासिल नहीं की। लड़की होने के बाद भी छवि ने सूरत से स्वयं के बलबूते पर पढ़ाई की और खुद के दम पर ही अमेरिका में शिक्षा प्राप्त की तथा नौकरी कर रही है। घर परिवार में विदेश में उच्च शिक्षा के लिए उसे मार्गदर्शन करने वाला कोई नहीं था।
छवि शर्मा की माता अरूणा शर्मा, गृहणी है। अरूणा ने बताया कि जब छवि पहली बार अमेरिका में पढाई के लिए जा रही थी तो मैं खुद बहुत चिंतित हुई क्योंकि परिवार में कभी किसी ने विदेश में शिक्षा प्राप्त नहीं की और उनका कोई भी रिश्तेदार, परिचति भी अमेरिका में नहीं रहता । ऐसी परिस्थिति में स्वंय छवि शर्मा ने उन्हें हौंसला रखने के लिए कहा ।